मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ करेगी CBI, आप ने कहा सता रहा गुजरात हारने का डर

Webdunia
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (08:18 IST)
दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। दिल्ली के आबकारी घोटाले में आरोपी हैं। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। 

उन पर आरोप हैं कि उन्होंने शराब लायसेंस देने में घोटाला किया है। बता दें कि सीबीआई पहले ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इस पूरे मामले में भाजपा और आप के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है। गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सीबीआई सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। मामले में अब तक तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

सिसोदिया ने किया ट्वीट
आप नेता आतिशी मार्लेना ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई गई, लेकिन कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर भी तलाशा गया, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब सीबीआई ने मुझे बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते'

गुजरात हारने का डर
इधर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को गुजरात में हार का डर इतना सता रहा है कि रातों की नींद हराम हो गई है। भाजपाइयों के पास सिर्फ एक काम है, जो आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न और जेल में डालने का काम बचा है। मैं बीजेपी के नेताओं से साफ तौर पर करना चाहता हूं, कि इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल कर अगर बीजेपी सोचती है कि गुजरात में हार से बच जाएंगे तो वह हार से बचने वाले नहीं हैं। उत्पीड़न और हताशा में की गई इस कायरतापूर्ण कार्रवाई को पूरा गुजरात और देश देख रहा है।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

पर्यावरण विभाग पर भारी अफसरशाही, सिया अध्यक्ष-प्रमुख सचिव के बीच चरम पर टकराव, FIR की सिफारिश

कैसा होता है 'मांसाहारी दूध' और क्यों है भारत और अमेरिका के बीच विवाद का कारण

कौन हैं ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया जिन्होंने रुकवाई नर्स निमिषा प्रिया की फांसी? पहले भी रह चुके हैं चर्चा में

ट्रंप की चेतावनी के बाद मुश्किल में यूक्रेन, हमले तेज कर सकता है रूस

Odisha : कॉलेज छात्रा की मौत पर बीजद के बालासोर बंद से जनजीवन प्रभावित

अगला लेख