CBSE 10th Board Result 2019 : घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Webdunia
सोमवार, 6 मई 2019 (15:30 IST)
CBSE Class 10th परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। इस बार का परीक्षा परिणाम 91.10 फीसदी रहा। साथ ही 499 अंक हासिल कर 13 विद्यार्थी टॉप पर रहे। इनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां हैं। 
 
अपना रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
परीक्षा परिणाम के मुताबिक 24 विद्यार्थी 498 हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 58 विद्यार्थी 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। टॉप पर रहे 11 छात्रों में सिद्धांत पेंगोरिया (गाजियाबाद, यूपी), दिव्यांश वाधवा (नोएडा, यूपी), योगेश गुप्ता (जौनपुर, यूपी), अंकुर मिश्रा (गाजियाबाद, यूपी), वत्सल वार्ष्णेय (मेरठ केंट, यूपी), मान्या (भटिंडा, पंजाब), आर्यन झा (जामनगर, गुजरात), तरु जैन (जयपुर, राजस्थान), भावना शिवदास (पल्लकड, केरल), ईश मदन (गाजियाबाद, यूपी), दिवजोर कौर जग्गी (अंबाला, हरियाणा), अपूर्वा जैन (गाजियाबाद, यूपी), शिवानी लेथ (नोएडा, यूपी)।
 
यदि क्षेत्रवार देखें तो त्रिवेन्द्रम 99.85, चेन्नई 99 प्रतिशत, Ajmer 95.89 प्रतिशत, पंचकुला 93.72 प्रतिशत, प्रयागराज 92.55 प्रतिशत, भुवनेश्वर 92.32, पटना 91.86, देहरादून 89.04, दिल्ली 80.97, गुवाहाटी का परीक्षा परिणाम 74.49 फीसदी रहा।

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए ट्‍वीट किया केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट 99.47 प्रतिशत रहा है, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय का 98.57 फीसदी रही। उन्होंने कहा कि 10वीं बोर्ड का कुल रिजल्ट 91.10 फीसदी रहा है। उन्होंने इस बात के लिए प्रसन्नता जाहिर की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 

अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी ने 10वीं की परीक्षा दी थी। बेटी को 82 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। इसकी जानकरी स्मृति ने खुद ट्वीट के जरिए दी।
 
सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की गई थीं। 29 मार्च को परीक्षा का अंतिम पेपर था। इस तरह परीक्षा के 38 दिन के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया गया। पिछली बार परीक्षा परिणाम आने में 55 दिन लगे थे।

ऐसे करें चेक : सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in ओपन करें। यहां ऑल इंडिया सेकंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर इंटर करें। इन सारी जानकारी के बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें।
 
गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12वीं का परीक्षा परिणाम मात्र 28 दिन के भीतर घोषित कर दिया था। 12वीं की परीक्षा में पहले और दूसरे नंबर पर पांच लड़कियां रही थीं। 499 अंक लाकर हंसिका और करिश्मा टॉप पर रही थीं, जबकि तीन लड़कियां संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही थीं। अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी ने 10वीं की परीक्षा दी थी। बेटी को 82 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। स्मृति ईरानी ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बजट पर निर्मला सीतारमण बोलीं, हमने मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज सुनी

वसंत पंचम स्नान से पहले एक्शन में CM योगी, अमृत स्नान के लिए कैसी है महाकुंभ में तैयार?

चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, गुंडागर्दी कर रही है भाजपा, लोगों पर हो रहे हमले

अगला लेख