CBSE 12th Result 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं की तरह ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑफलाइन मोड में घोषित किया है।
खबरों के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि CBSE अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक जारी कर दे अन्यथा छात्र अपने स्कूलों से ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। CBSE ने कक्षा 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की थी।
बोर्ड ने यह परीक्षा परिणाम ऑफलाइन मोड में घोषित किया है। CBSE ने 12वीं के छात्रों द्वारा प्राप्त थ्योरी के मार्क्स CBSE शिक्षा email (CBSE Shiksha email) पर अपलोड किए हैं।
सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 परीक्षा के प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया है। केवल थ्योरी में प्राप्त अंकों के बारे में बताया गया है क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन या व्यावहारिक स्कोर पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं।