Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBSE Exam पर बड़ा फैसला, ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इंकार

हमें फॉलो करें CBSE Exam पर बड़ा फैसला, ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इंकार
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (15:09 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने इस साल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और कई अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की ‘ऑफलाइन’ बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से बुधवार को इनकार कर दिया।
 
न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि ऐसी याचिकाओं से ‘गलत उम्मीदें’ बंधती हैं और हर जगह ‘भ्रम’ फैलता है।

पीठ ने कहा कि इससे न केवल झूठी उम्मीदें बंधती हैं, बल्कि परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। छात्रों और अधिकारियों को अपना अपना काम करने दें।
 
याचिका में सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड को अन्य माध्यमों से परीक्षा लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए ‘ऑफलाइन’ (स्कूल परिसर में) माध्यम से बोर्ड परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव दिया है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 26 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यू एनर्जी के दम पर अगले 20 वर्षों में भारत बनेगा सुपरपॉवर : मुकेश अंबानी