रेलवे ने 2022 में फिल्मों की शूटिंग से कमाए रिकॉर्ड 2.32 करोड़ रुपए

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (17:01 IST)
मुंबई। मध्य रेलवे (सीआर) ने 2022 में अपने परिसरों में फिल्मों की शूटिंग से 2.32 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई की। पिछले साल यह कमाई 1.17 करोड़ रुपए थी। शूटिंग के लिए निर्माताओं की पहली पसंद प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रहा।किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिए सीआर के लिए फिल्म की शूटिंग से प्राप्त होने वाली यह राशि सबसे अधिक है।

यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा कि किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिए सीआर के लिए फिल्म की शूटिंग से प्राप्त होने वाली यह राशि सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों और रेलगाड़ियों के डिब्बों में शूटिंग के साथ यह उपलब्धि हासिल की गई।

उन्होंने कहा, कुल 14 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें आठ फीचर फिल्म, तीन वेब सीरीज, एक डॉक्यूमेंट्री, एक लघु फिल्म और एक विज्ञापन शामिल है। फिल्म ‘2 ब्राइड्स’ से सबसे ज्यादा 1.27 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जिसकी शूटिंग एओला, कान्हेगांव स्टेशनों पर शूटिंग से हुई जिसके लिए 18 दिनों तक एक विशेष ट्रेन का इस्तेमाल किया गया।

वहीं पनवेल के पास आप्टा रेलवे स्टेशन पर तीन दिन के लिए एक विशेष ट्रेन के साथ शूटिंग की गई और 29.40 लाख रुपए प्राप्त किए गए। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सबसे पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थान बना हुआ है। इस साल यहां पांच फिल्मों की शूटिंग की गई थी, जिसमें विज्ञापन भी शामिल है।

अन्य लोकप्रिय स्थलों में आप्टा, पनवेल, लोनावाला, खंडाला, वाथर, सतारा जैसे रेलवे स्टेशन और तुर्भे तथा वाडी बंदर जैसे रेलवे यार्ड रहे। नए उभरते स्थानों में मनमाड और अहमदनगर के बीच एओला तथा नवनिर्मित अहमदनगर-आष्टी खंड पर नारायण दोहो शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘कमीने’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘रा-वन’, ‘रावण’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दबंग’, ‘दरबार’, ‘रंग दे बसंती’, ‘बागी’ और खाकी जैसी सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग मध्य रेलवे के परिसरों में हो चुकी है।

फिल्म शूटिंग की अनुमति में तेजी लाने के लिए हाल में एकल खिड़की प्रणाली शुरू की गई है। मध्य रेलवे ने अपनी सुगम प्रक्रिया के साथ, फिल्म शूटिंग के लिए अपने स्थान का उपयोग करने के लिए प्रोडक्शन हाउस को आकर्षित किया है और यह रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारी, कठुआ से कर रहा था सीमा पार

ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से पहले जेलेंस्‍की ने PM मोदी को लगाया फोन, जानिए किस मुद्दे पर हुई बात

फतेहपुर में क्यों मचा बवाल, ईदगाह में बने मकबरे का क्या है विवाद, हिन्दू संगठनों ने क्यों लहरा दिया भगवा झंडा

प्रियंका गांधी वाड्रा 'लापता', पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

Facebook पर प्राइवेसी को लेकर क्यों डरे लोग, आखिर वायरल पोस्ट का क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

पार्लर में आइब्रो थ्रेडिंग से महिला का लिवर हुआ फेल, डॉक्टरों ने बताया क्‍या है थ्रेडिंग के खतरे, क्‍या रखें सावधानी?

आसिम मुनीर पर बुरी तरह भड़के असदुद्दीन ओवैसी, केन्द्र सरकार को भी दे डाली सलाह

मेरा देश, मेरी शान, मेरा अभिमान... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए 20 बेहतरीन, दमदार और प्रेरणादायक पोस्टर स्लोगन

कुत्‍तों को सड़कों से हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज राहुल गांधी, कहा, बेज़ुबान कोई 'समस्या' नहीं

एप्पल पर मुकदमा करेंगे एलन मस्क, जानिए वजह

अगला लेख