Weather Updates: उत्तर भारत में वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2023 (09:17 IST)
नई दिल्ली। आज पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्यप्रदेश पर बना हुआ है। एक ट्रफ निचले स्तरों पर दक्षिण श्रीलंका से पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना और विदर्भ होते हुए जा रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।
 
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। एक ट्रफ हरियाणा से होते हुए उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल: स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।
 
उत्तर और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात तटीय आंध्रप्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री और पश्चिमी हिमालय पर लगभग 5 से 7 डिग्री कम रहा।
 
अगले 24 घंटों की मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात हो सकता है। आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। 24 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में मध्यम हवाओं के साथ छिटपुट बारिश और छिटपुट ओलावृष्टि संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

सभी देखें

नवीनतम

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल

क्या एशिया कप में हो पाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, BCCI की नाकामी, किसने कहा- क्रिकेट मैच नहीं, आतंकी पकड़े जाएं

मप्र को मिले 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, CM मोहन यादव बोले- खुलेंगे आर्थिक समृ‌द्धि और रोजगार के नए द्वार

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अगला लेख