Weather Update : दिल्ली में भारी वर्षा से कई स्थानों पर भरा पानी, लोग परेशान

Webdunia
शनिवार, 21 अगस्त 2021 (08:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गरज और चमक के साथ भारी बरसात हो रही है। इससे जगह-जगह जल-जमाव हो गया है और आवागमन में परेशान हो रही है। तापमान भी गिरकर 27 डिग्री पर आ गया है।

ALSO READ: Weather Alert: एम‍पी और महाराष्ट्र में कुछ स्‍थानों पर हुई भारी वर्षा, यूपी-पंजाब में बारिश की संभावना
आजादपुर अंडरपास जलभराव के कारण बंद कर दिया गया है। वहां डेढ़ फुट पानी भर गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि यात्री इस ओर न आएं। मिंटो ब्रिज के पास पुलिस ने ट्रैफिक की आवाजाही पर लगाई रोक। इसके अलावा मूलचंद अंडरपास के पास भी सड़कों पर जलजमाव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार अब 3 दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। कई इलाकों में शुक्रवार देर रात से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई जिससे लोगों को खासी राहत मिली है। बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की खबर है। 

ALSO READ: Weather Alert: महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में हुई हल्की वर्षा, एमपी व बंगाल में भारी बारिश की संभावना
 
श्रीगंगानगर, हिसार, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, बालासोर से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी की ओर मानसून की एक ट्रफ जा रही है। पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश और इससे सटे उत्तरप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। परिसंचरण पाकिस्तान के मध्य भागों और राजस्थान के उससे सटे पश्चिमी भाग पर है। स्काईमेट के अनुसार एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश से दक्षिण गुजरात तक फैली हुई है। दक्षिण महाराष्ट्र तट से केरल तक एक अपतटीय ट्रफ रेखा खड़ी है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात के दक्षिणी हिस्सों, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हुई।
 
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश के मध्य भागों, मध्यप्रदेश, बिहार के नए हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्रप्रदेश, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, रायलसीमा, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर पूर्वी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख