Weather Update: उत्तर भारत में मौसम में आया बदलाव, दिल्ली-NCR में पड़ने लगी गुलाबी ठंड

Webdunia
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (08:43 IST)
Weather Update: उत्तर भारत (North India) में मौसम अब करवट ले रहा है। चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी से लोगों को अब राहत मिलने लगी है और ठंड की आहट होने लगी है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में करीब 10 दिन पहले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-सुबह ठंड (cold) का अहसास होने लगा है।
 
हर बार तो सामान्य तौर पर दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 20 डिग्री से नीचे जाता है लेकिन कल मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पिछले 13 वर्षों में पहली बार 3 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
लौटता मानसून कुछ राज्यों में दिखा रहा असर : वहीं कुछ राज्यों में लौटते मानसून का असर दिख रहा है। आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात राज्य के कुछ क्षेत्रों, राजस्थान के शेष हिस्सों और उत्तराखंड, पश्चिम उत्तरप्रदेश और पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ और क्षेत्रों से वापसी कर चुका है।
 
मध्यभारत में वर्षा की संभावना : आज बुधवार को मध्यभारत में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज और बिजली गिरने की संभावना है और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है जबकि पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार तक, असम और मेघालय में शनिवार तक मौसम की ये स्थितियां देखने को मिलने की संभावना है।
 
हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश का अनुमान : अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। उत्तर भारत में जहां तक कंपकंपाने वाली सर्दी के आने की बात है, तो पहाड़ों में बर्फबारी होने और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने पर ही ऐसी ठंड दस्तक देगी।
 
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के शेष हिस्सों और कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। अगले 24 से 48 घंटों में गुजरात से वापसी संभव है।
 
निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाकों पर है। संबद्ध चक्रवात परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी पंजाब और जम्मू-कश्मीर के ऊपर समुद्र तल से लगभग 3.1 किमी ऊपर है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र के मध्य भाग तक तेलंगाना और दक्षिण मराठवाड़ा तक समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट (skymate) के अनुसार आज बुधवार को बिहार, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल  प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्रप्रदेश, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पूर्वी विदर्भ, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: लोकसभा में बोले पीएम मोदी- इमरजेंसी में संविधान को नोंचा गया

हरियाणा के नूंह में फिर तनाव, 2 पक्षों में जमकर पथराव, युवती को जिंदा जलाया

इंदौर-उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर ED के छापे, 8 करोड़ की राशि फ्रीज, वेबसाइट से हो रहा था ऑपरेट

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

अगला लेख