Festival Posters

India Weather Updates: दिल्ली-NCR के मौसम में आया बदलाव, बरसीं राहत की बूंदें, IMD ने जारी किया येलो

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2023 (08:30 IST)
India Weather Updates: राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है और दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी (IMD) की तरफ से 24 और 25 मई के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया। इससे बीते कुछ दिनों से 40 डिग्री के पार चल रहे तापमान से भी राहत मिलेगी।
 
मौसम विभाग के अनुसार 24 से 28 मई तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना बना रहेगा। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में मंगलवार तड़के तेज आंधी और बारिश के बाद आज सुबह भी बरसात हुई। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड में भारी बारिश और आंधी ने जमकर तबाही मचाई। यहां से जानमाल के नुकसान की भी जानकारी सामने आई है। यहां मंगलवार शाम कई जगह पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।
 
मीडिया के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई, वहीं मौसम विभाग ने आज (24 मई) भी लगभग 10 जिलों में बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 25 से 27 मई तक छिटपुट जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। गिलगित- बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और बारिश संभव है। तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, उत्तरी बिहार और उत्तर बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
पूरे देश में भीषण गर्मी: उत्तर भारत सहित पूरे देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। लेकिन अभी इससे राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। देश के कई शहरों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी बीच वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन ने रिपोर्ट जारी करते हुए अभी तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की है।
 
वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन ने रिपोर्ट में बताया कि साल 1900 के बाद से धरती के तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। हर 1-2 साल में धरती के तापमान बढ़ने का ट्रेंड जारी रहने वाला है। भारत में इस समय इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
 
सोमवार को देश के कई हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, वहीं कई दिनों से देश में 'लू' का भी कहर जारी है, वहीं रिपोर्ट में भारत ही नहीं, कई दक्षिण एशियाई देशों जैसे कि बांग्लादेश, थाईलैंड के लिए चेतावनी जारी की गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने बताया जीत का नया 'MY' फॉर्मूला, कहा- कांग्रेस में होगा बड़ा विभाजन, बताई क्या है कमियां

दुबई में गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की हत्‍या, जानिए किसने ने ली जिम्मेदारी

तेजस्वी को वोट ज्यादा मिले, सीटें कम, 'बेदम' कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल

बिहार में NDA की जीत के 5 बड़े कारण, आखिर कैसे जीता बिहार?

क्यों फीका पड़ा तेजस्वी यादव का 'तेज'? तेज प्रताप का चौंकाने वाला हाल और RJD-कांग्रेस की हार के कारण?

सभी देखें

नवीनतम

सूडान : अल फ़शर में हुए अत्याचार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रिकॉर्ड पर धब्बा

जनजातीय वर्ग को और करीब से जानेगा देश, पीएम मोदी बोले- कुछ परिवारों के लिए आदिवासी नायकों के त्याग को नकार दिया गया था

Weather Update : अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्‍यों में शीतलहर का अलर्ट

बाएं से या दाएं से मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे, बिहार में सुशासन बाबू के पांच 'मास्टरस्ट्रोक'

क्या नीतीश के मुख्‍यमंत्री बनने में दिक्कत है? जानिए भाजपा ने क्या कहा

अगला लेख