चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, खाद्य सामग्री में मिलावट से यात्री परेशान

एन. पांडेय
रविवार, 14 मई 2023 (12:34 IST)
Chardham Yatra News: देश भर से आ रहे तीर्थ यात्रियों में चार धाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह दिख रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के सामने अच्छा और शुद्ध मिलावट रहित भोजन प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं। श्रद्धालु अच्छे होटलों के साथ ही सड़क किनारे बने ढाबों में जाकर भी खाना खाते हैं। लेकिन तमाम यात्रा मार्ग के ढाबों की खाद्य सामग्री की शुद्धता संदिग्ध मिली है।
 
इसके संकेत मोबाइल खाद्य विश्लेषणशाला में 255 खाद्य पदार्थों के नमूने की टेस्टिंग के बाद मिले हैं। ऋषिकेश से श्रीनगर तक चार धाम के पड़ाव के रेस्टोरेंट और ढाबों से पिछले 4 दिनों में लिए गए 255 खाद्य पदार्थों के नमूनों में से 72 नमूने फेल हो गए।
 
जांच के अनुसार मिठाई के 56 नमूनों में से 24 नमूने फेल, तेल के 12 नमूनों में से 4 दूध और दूध से बने उत्पादों के 35 नमूने में आठ फेल, शीतल पेय, आटा, चीनी, चायपत्ती के 61 नमूने लिए गए जिनमें से चार फेल। मसालों के 62 नमूने लिए गए जिसमें से 23 फेल। दाल के 26 नमूने लिए गए जिसमें से 9 फेल पाए गए।
 
यह जांच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, देहरादून उत्तरकाशी, चमोली के रास्तों में पड़ने वाले होटल और ढाबों में खाद्य पदार्थो की की करवाई थी।
 
दूसरी तरफ चार धाम यात्रा शुरू होने पर सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु ऐसे काम कर रहे हैं जो कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। इसके चलते पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के नाम से अभियान चलाया है।
 
इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों व गंगा के किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके तहत  पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभी तक पुलिस के अनुसार, 7 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही अभियान के तहत 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। ऐसे लोगों से लाखों रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

12 जुलाई को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तोहफा

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

अगला लेख