जाली पासपोर्ट मामले में छोटा राजन को सात साल की सजा

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (17:32 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने गैंगस्टर राजेन्द्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन और बेंगलुरू पासपोर्ट कार्यालय के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को जाली पासपोर्ट मामले में सात-सात साल जेल की सजा सुनाई है।
 
पटियाला हाउस स्थित अदालत के विशेष न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार गोयल ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 471, 468, 467, 419 और 120 (बी) के तहत चले मुकदमों में यह सजा सुनाई। यह पहला मौका है जब छोटा राजन को देश में किसी मुकदमे में सजा सुनाई गई है। छोटा राजन के अलावा जयश्री दत्तात्रेय रहाटे, दीपक नटवर लाल साह और ललिता लक्ष्मणन को सजा सुनाई गई है। इन तीनों को कल दोषी करार दिए जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।
 
गोयल ने कल चारों को दोषी ठहराया था। इस मामले में आज सजा का एलान करते हुए न्यायाधीश ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और पासपोर्ट कार्यालय के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को जाली पासपोर्ट में मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई। चारों दोषियों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। छोटा राजन पर देश में 70 से अधिक मामले चल रहे हैं। रहाटे, साह और लक्ष्मणन उस वक्त बेंगलुरू पासपोर्ट कार्यालय में कार्यरत थे।

चौवन वर्षीय छोटा राजन को जब गिरफ्तार किया गया था तब उसके पास फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया गया था, जिसे बेंगलुरू स्थित पासपोर्ट कार्यालय से ही बनाया गया था। छोटा राजन को नवम्बर 2015 में बाली से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसे प्रत्यर्पण कराकर दिल्ली लाया गया था। छोटा राजन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसके विरुद्ध फर्जी पासपोर्ट के जरिए 2003 में भारत से ऑस्ट्रेलिया भागने का आरोप है।
 
सीबीआई ने पहला आरोप पत्र पिछले साल दाखिल किया था, जिसमें छोटा राजन के अलावा तीनों पूर्व अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। अदालत ने सीबीआई और बचाव पक्ष की अंतिम दलीलें सुनने के उपरांत 28 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई का आरोप था कि छोटा राजन ने दोषी पासपोर्ट अधिकारियों के साथ साजिश कर 1998-99 में मोहन कुमार के नाम से पासपोर्ट जारी कराया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख