मोदीजी! आप मेरे बुजुर्ग माता-पिता को क्यों निशाना बना रहे हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 मई 2024 (16:54 IST)
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal News: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इमोशनल दांव चलते हुए कहा कि मोदी जी, आप मेरे बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को क्यों निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां कई बीमारियों से पीड़ित है और पिता को सुनने में दिक्कत है। उन्होंने कहा कि आपकी लड़ाई मुझसे है। कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए।
 
केजरीवाल का यह बयान उस खबर के संदर्भ में आया है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ का कारण नहीं बताया गया, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर आम आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी।
<

मोदी जी कृपया @ArvindKejriwal के बीमार और बूढ़े माँ-बाप को देखिए, क्या आपको लगता है इन्होंने कोई गुनाह किया है?
आपकी लड़ाई @ArvindKejriwal से है उनके बूढ़े माँ बाप को पुलिस से क्यों प्रताड़ित करा रहे हैं मोदी जी?
पूरा देश आपके अत्याचार को देख रहा है जनता आपको जवाब देगी। pic.twitter.com/pzAlJOVPqp

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 23, 2024 >
पूछताछ टली : दिल्ली पुलिस ने फिलहाल केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ टाल दी है। आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित ‘मारपीट’ के मामले में केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने केजरीवाल के आवास पर नहीं जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस इस मामले में केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल केस में स्मृति ईरानी का बयान, अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप

सूत्रों ने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए केजरीवाल के आवास जा सकती है। इस बीच, केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। बुधवार को पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए वक्त मांगा था। लेकिन, वो आएंगे या नहीं इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा पुलिस के जरिए केजरीवाल के माता-पिता को प्रताड़ित कर रही है। ALSO READ: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
 
क्या कहा आतिशी ने : दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि जब से केजरीवाल को जमानत मिली है, भाजपा बौखला गई है। वे केजरीवाल और आप के खिलाफ हमले और साजिश रच रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। ALSO READ: operation jhaadu : केजरीवाल ने बताया क्या है PM Modi का AAP को खत्म करने का प्लान?
 
जनता जवाब देगी : दूसरी ओर, पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा इतनी नीचे गिर गई है कि वह केजरीवाल के बीमार और बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। उनके पिता 84 वर्ष के हैं। बिना सहारे के नहीं चल सकते और उन्हें सुनने में भी समस्या है। उनकी मां को भी सुनाई देने में दिक्कत है। लोग वोट के जरिए इसका जवाब देंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

MPPSC परीक्षा पेपर लीक की खबर फर्जी, दर्ज हुई FIR

अरुणाचल प्रदेश और असम में बारिश का कहर, अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

नीट यूजी धांधली मामला : IMA ने CBI जांच का किया स्वागत, PM मोदी और मंत्रियों के प्रति जताया आभार

NEET UG Re-Exam : 1563 में से सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही हुए शामिल, 52% छात्रों ने ही दी परीक्षा

अगला लेख