मोदीजी! आप मेरे बुजुर्ग माता-पिता को क्यों निशाना बना रहे हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 मई 2024 (16:54 IST)
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal News: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इमोशनल दांव चलते हुए कहा कि मोदी जी, आप मेरे बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को क्यों निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां कई बीमारियों से पीड़ित है और पिता को सुनने में दिक्कत है। उन्होंने कहा कि आपकी लड़ाई मुझसे है। कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए।
 
केजरीवाल का यह बयान उस खबर के संदर्भ में आया है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ का कारण नहीं बताया गया, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर आम आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी।
<

मोदी जी कृपया @ArvindKejriwal के बीमार और बूढ़े माँ-बाप को देखिए, क्या आपको लगता है इन्होंने कोई गुनाह किया है?
आपकी लड़ाई @ArvindKejriwal से है उनके बूढ़े माँ बाप को पुलिस से क्यों प्रताड़ित करा रहे हैं मोदी जी?
पूरा देश आपके अत्याचार को देख रहा है जनता आपको जवाब देगी। pic.twitter.com/pzAlJOVPqp

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 23, 2024 >
पूछताछ टली : दिल्ली पुलिस ने फिलहाल केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ टाल दी है। आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित ‘मारपीट’ के मामले में केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने केजरीवाल के आवास पर नहीं जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस इस मामले में केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल केस में स्मृति ईरानी का बयान, अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप

सूत्रों ने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए केजरीवाल के आवास जा सकती है। इस बीच, केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। बुधवार को पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए वक्त मांगा था। लेकिन, वो आएंगे या नहीं इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा पुलिस के जरिए केजरीवाल के माता-पिता को प्रताड़ित कर रही है। ALSO READ: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
 
क्या कहा आतिशी ने : दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि जब से केजरीवाल को जमानत मिली है, भाजपा बौखला गई है। वे केजरीवाल और आप के खिलाफ हमले और साजिश रच रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। ALSO READ: operation jhaadu : केजरीवाल ने बताया क्या है PM Modi का AAP को खत्म करने का प्लान?
 
जनता जवाब देगी : दूसरी ओर, पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा इतनी नीचे गिर गई है कि वह केजरीवाल के बीमार और बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। उनके पिता 84 वर्ष के हैं। बिना सहारे के नहीं चल सकते और उन्हें सुनने में भी समस्या है। उनकी मां को भी सुनाई देने में दिक्कत है। लोग वोट के जरिए इसका जवाब देंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

UP : महिला से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

भारतीय नौसेना ने बचाई जहाज चालक दल के 3 घायल सदस्यों की जान

यूपी में मंदिर के बाहर गोवंश का सिर मिला, पुलिस ने स्थिति को संभाला

यूपी में भाजपा विधायक गुर्जर का आरोप, सरकारी खजाने को लूट रहे हैं अधिकारी

मणिपुर के राहत शिविर में 9 वर्षीय बच्ची मृत मिली, दुष्कर्म की आशंका

अगला लेख