Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल ने स्कूली बच्चों से कहा : वायु प्रदूषण के लिए 'कैप्टन अंकल, खट्टर अंकल' को लिखें पत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल ने स्कूली बच्चों से कहा : वायु प्रदूषण के लिए 'कैप्टन अंकल, खट्टर अंकल' को लिखें पत्र
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (11:44 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शहर के स्कूली बच्चों से कहा कि पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली के कारण यहां वायु प्रदूषण फैल रहा है और इसके लिए वे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इसे नियंत्रित करने की अपील करें।

केजरीवाल ने प्रदूषण से स्कूली बच्चों को बचाने की सरकार की पहल के तहत विद्यार्थियों को मास्क बांटे और उन्हें पराली जलाए जाने के बारे में भी बताया। दिल्ली सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को बांटने के लिए 50 लाख 'एन95' मास्क खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली के कारण दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है।

उन्होंने बच्चों से कहा, कृपया कैप्टन अंकल और खट्टर अंकल को पत्र लिखें और कहें 'कृपया हमारी सेहत का ध्यान रखे'। उन्होंने खुद भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बच्चों की सेहत के बारे में सोचने और पराली जलाने से रोकने के लिए कदम उठाने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से राष्ट्रीय राजधानी में कूड़ा जलाने से रोकने में मदद करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, हमें दिल्ली में कूड़ा जलने से रोकना होगा। अगर आप किसी को ऐसा करते देखें, तो उनसे ऐसा न करने की अपील करें। अगर वे न मानें तो फिर उनकी शिकायत करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं को इमरान ने दी 2 बड़ी रियायतें