बौखलाया चीन, भारतीय सेना पर लगाया यह गंभीर आरोप

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2017 (11:33 IST)
नई दिल्ली/बीजिंग। चीन ने सिक्किम क्षेत्र में भारतीय सेना पर सीमा पार करने का आरोप लगाते हुए उससे तुरंत वापस लौटने और इस मुद्दे की विस्तृत जांच कराने की मांग की है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार रात एक बयान में दावा किया कि भारतीय सीमा की रक्षा करने वाले जवानों ने चीन-भारत सीमा के सिक्किम क्षेत्र में सीमा पार की और चीनी क्षेत्र में घुस गए।
 
गेंग ने कहा कि चीन ने भारत से अनुरोध किया कि वह सीमा पार करने वाले जवानों को तुरंत वापस बुलाए और इस मामले की विस्तृत जांच कराए।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने हाल ही में सिक्किम में डोंगलांग क्षेत्र में चीनी फ्रंटियर बलों की सामान्य गतिविधियों को बाधित किया और चीनी जवानों ने जवाबी कदम उठाए।
 
गेंग ने कहा कि चीन-भारत सीमा पर सिक्किम क्षेत्र को संधियों द्वारा परिभाषित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निरंतर लिखित में इस बात की पुष्टि की है कि उससे इससे कोई आपत्ति नहीं है।
 
इससे पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सोमवार को भारतीय सेना पर एक सड़क के निर्माण को रोकने का आरोप लगाया। उसका आरोप है कि भारत-चीन सीमा के सिक्किम क्षेत्र में चीन की संप्रभुता वाले क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य को रोका गया और उन्होंने कहा कि इस कदम से सीमा पर शांति को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
 
गेंग का यह बयान तब आया है जब भारतीय सेना और पीएलए के जवानों के बीच धक्कामुक्की के बाद दूरवर्ती सिक्किम क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। इसमें चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर अस्थाई बंकरों को नुकसान पहुंचाया।
 
यह घटना जून के पहले सप्ताह की है जब सिक्किम में डोका ला जनरल इलाके में लाल्तेन पोस्ट के समीप दोनों सेनाओं के बीच धक्कामुक्की होने के बाद चीन-भारतीय सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया। झड़प के बाद पीएलए भारतीय क्षेत्र में घुसी और उसने सेना के दो अस्थाई बंकरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
 
वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद इस क्षेत्र में भारतीय सेना और सीमा रक्षक बल आईटीबीपी तैनात है और उसका शिविर अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर दूर स्थित है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

चित्रकूट धार्मिक स्थल ही नहीं, सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का है जीवंत केंद्र : CM मोहन यादव

Ayodhya : रामनवमी रामलला का 'सूर्य तिलक', वीडियो देख हो जाएंगे अभिभूत

चुनाव से पहले राहुल गांधी का मिशन बिहार, 'पलायन रोको, नौकरी दो' पर पदयात्रा, क्या है White T-Shirt' वाली अपील के पीछे का मैसेज

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

अगला लेख