अब नाथुला के रास्ते कैलाश मानसरोवर नहीं जा सकेंगे यात्री, क्या बोला चीन...

Webdunia
गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (07:56 IST)
नई दिल्ली। भारत में चीनी दूतावास ने सिक्किम में नाथुला दर्रा के कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों के लिए अब खुले नहीं होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि चीन नाथुला दर्रा के जरिए यात्रा की योजना बनाने वाले कैलाश मानसरोवर के तीर्थयात्रियों के लिए अन्य मार्गो के जरिए वैकल्पिक प्रबंधों की संभावना पर वार्ता करने के लिए तैयार है।
 
भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता शीए लियान ने एक बयान में कहा, 'लिपुलेख र्दा के जरिए आधिकारिक यात्रा और ल्हासा एवं पुरांग के जरिए गैर आधिकारिक यात्रा अब भी सामान्य है।'
 
उन्होंने कहा, 'कैलाश मानसरोवर में भारतीयों की यात्रा चीन एवं भारत के लोगों के बीच आपसी संबंधों एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान का अहम अंग है। दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी कि इस साल नाथुला र्दा के जरिए शिजांग की यात्राओं में सात जत्थों में कुल 350 यात्री हिस्सा लेंगे।'
 
उन्होंने कहा, 'लेकिन, यात्रियों की रवानगी से कुछ ही दिन पहले भारतीय सीमा बल चीनी क्षेत्र आ गए और उन्होंने डोकलाम में चीनी सैन्य बलों की सामान्य गतिविधियों को बाधित किया। भारतीय यात्रियों की सुरक्षित एवं परेशानीरहित यात्रा सुनिश्चचित करने के लिए नाथुला दर्रा के जरिए शिजांग में उनके प्रवेश को रोकना पड़ा।' 
 
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि चीनी पक्ष ने राजनयिक माध्यम से भारतीय पक्ष को यह अधिसूचना दे दी है।
 
इस बयान में आरोप लगाया गया है कि भारतीय सीमा बलों ने चीनी क्षेत्र को पार किया जबकि भारत का कहना है कि वह चीन की हालिया गतिविधियों से बहुत चिंतित है। और उसने चीनी सरकार को यह बता दिया है कि इस प्रकार के निर्माण से यथास्थिति में बहुत बदलाव आएगा और भारत पर गंभीर सुरक्षा प्रभाव पड़ेगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या व्हाइट हाउस में है इमरजेंसी, बाइडेन और कमला हैरिस ने क्‍यों रद्द किया हॉलिडे प्लान

SC ने बढ़ाई NEET-UG एडमिशन की समयसीमा, कहा- मेडिकल सीटें बर्बाद नहीं होनी चाहिए, डॉक्‍टरों की कमी का सामना कर रहा देश

अलीगढ़ में मिला एक और शिव मंदिर, कई वर्ष से था बंद

राहुल ने कहा, निर्दयी न बने सरकार, किसान नेता डल्लेवाल से बात करे

यातायात चालान कानून व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं : न्यायमूर्ति मनमोहन

अगला लेख