फारूक अब्दुल्ला बोले, चीन और पाकिस्तान से नहीं, इनसे है देश को खतरा...

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (07:17 IST)
नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत चीन और पाकिस्तान का सामना कर सकता है लेकिन खतरा बाहर से नहीं अंदर से है क्योंकि देश के भीतर ही कोई सब कुछ बिगाड़ने पर लगा हुआ है।
 
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने जदयू के असंतुष्ट नेता शरद यादव द्वारा यहां आयोजित साझी विरासत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कविता और शायरी के जरिए भाजपा पर निशाना साधा लेकिन किसी का नाम नहीं लिया।
 
उन्होंने कहा, 'भारत चीन और पाकिस्तान का सामना कर सकता है किन्तु दुर्भाग्य है कि आज खतरा बाहर से नहीं अंदर से है। देश के भीतर ही कोई सब कुछ बिगाड़ने पर लगा हुआ है।'
 
अब्दुल्ला ने कहा कि अंदर कोई चोर बैठा हुआ है जो हमारा बेड़ा गर्क कर रहा है। वो हमें बांट रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हम ब्रिटिश से लड़े लेकिन आज हमें अपने ही लोगों से लड़ना है।
 
कश्मीर एवं कश्मीरियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिये हुए कहा कि लोग उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हमारी राष्ट्रीयता पूछने वाले वह कौन हैं। हम कश्मीरियों ने विभाजन के समय पाकिस्तान की जगह भारत को चुना क्योंकि भारत में समानता की गारंटी दी गई और मैं गर्व से कहा सकता हूं कि मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं। क्षेत्र की स्थिति को लेकर दुख एवं पीड़ा व्यक्त करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा, 'वो हमसे कहते हैं हम वफादार नहीं, पर अफसोस कि बात है वो दिलदार नहीं।'
 
अब्दुल्ला ने कहा कि वे एकता (लोगों से जुड़ने) की बात कर रहे हैं किन्तु क्या वे जोड़ने के लिए माहौल तैयार करना चाहते हैं। वे बात बहुत करते हैं किन्तु कामों में दिखाई नहीं पड़ता।
 
उनकी इस टिप्पणी से पहले स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कश्मीर समस्या का हल गोली या गाली नहीं बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से हो सकता है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय शिष्टमंडल कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए वहां आया था और उसने अपनी रिपोर्ट भी दी थी किन्तु उस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख