चीन को मिलेगी लद्दाख में चुनौती, स्थायी रूप से तैनात होगी सेना की 72 डिवीजन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 मार्च 2025 (14:17 IST)
72 divisions will be deployed in Ladakh: भारतीय सेना लद्दाख में एक नई डिवीजन की तैनाती करने जा रही है, इसे '72 डिवीजन' (72 Division) नाम दिया गया है। इसे लद्दाख क्षेत्र में स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा। यह कदम भारतीय सेना की रणनीतिक तैयारियों का हिस्सा है, जो चीन सीमा पर जारी तनाव और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद अहम है। लद्दाख भारत-चीन सीमा के निकट स्थित है और इसे अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण हमेशा से ही सैन्य दृष्टिकोण से संवेदनशील माना गया है।  यह नई डिवीजन, 3 डिवीजन के अतिरिक्त होगी, जो अब तक पूरे लद्दाख क्षेत्र में LAC की जिम्मेदारी संभाल रही थी। 
 
फायर एंड फ्यूरी कोर के अधीन रहेगी 72 डिवीजन : पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना की स्थायी डिवीजन की तैनाती के फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि 832 किलोमीटर लंबी वास्त‍विक नियंत्रण रेखा पर स्थिति काफी संवेदनशील मानी जाती है। एक जानकारी के मुताबिक 72 डिवीजन लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' के अधीन रहेगी। फायर एंड फ्यूरी कोर की स्थापना कारगिल युद्‍ध के बाद 1999 में की गई थी। ALSO READ: चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई
 
कुछ सैनिकों की तैनाती : 72 डिवीजन की एक ब्रिगेड पहले से ही पूर्वी लद्दाख में तैनात हो चुकी है। एक ब्रिगेड में 3500 से 4000 सैनिक होते हैं, जिसकी कमांड ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी करता है। इस डिवीजन के बड़े हिस्से को देश के पश्चिमी भागों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सैनिकों, उपकरणों और संगठन को विशेष कार्यों के अनुसार तैयार किया जा सके। सेना की एक डिवीजन में 10 से 15 हजार सैनिकों की तैनाती होती है, जबकि 8000 के लगभग सपोर्टिंग स्टाफ होता है। एक डिवीजन की कमांड मेजर जनरल रैंक के अधिकारी करते हैं। हालांकि चीन से लगती एलएसी पर पहले से ही तीन डिवीजन तैनात हैं। ALSO READ: LOC Tension : एलओसी पर तनातनी का माहौल, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार, क्या दु‍आ मांग रहे हैं लाखों लोग
 
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर 72 डिवीजन को तैनात किया जाएगा, वहां पर फिलहाल यूनिफॉर्म फोर्स काम कर रही है, जिसे 72 डिवीजन की तैनाती के बाद उसे वापस अपनी पुरानी जगह जम्मू के रियासी भेज दिया जाएगा।(वेबदुनिया/एजेंसी) Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

अमित शाह को बड़ी राहत, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

अगला लेख