1 सप्ताह तक कश्मीर की हकीकत से बेखबर रही दुनिया, Facebook और Instagram ने डिएक्टिवेट कर दिए थे चिनार कोर के अकाउंट

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (20:25 IST)
जम्मू। एक सप्ताह तक दुनिया कश्मीर की हकीकत से पूरी तरह से बेखबर रही है क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम ने चिनार कोर के अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए थे और अब एक सप्ताह से अधिक समय तक अस्पष्ट कारणों से निलंबित रहने के बाद, श्रीनगर स्थित चिनार कोर का इंस्टाग्राम अकाउंट बुधवार को एक्टिवेट कर दिया गया है।

कोर के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को सोशल मीडिया कंपनियों ने अस्पष्ट कारणों का हवाला देते हुए जनवरी के अंत तक निलंबित कर दिया था। भारतीय सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर का इंस्टाग्राम अकाउंट एक हफ्ते से अधिक समय तक सस्पेंड रहने के बाद आज सक्रिय हो गया है।

सेना के अधिकारियों ने इसके प्रति कल ही बताया था कि कोर के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद हुए लगभग एक सप्ताह से भी ऊपर हो गया, लेकिन आज इसे एक्टिवेट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि कोर का फेसबुक अकाउंट अभी भी बंद है और इसके जल्द सक्रिय होने की उम्मीद है, वे इसको लेकर फेसबुक के संबर्क में हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और भारतीय सुरक्षाबलों के खिलाफ उसके दुष्प्रचार से लड़ने के लिए भारतीय सेना की मुख्य शाखा है।

यह पहली बार है कि सीमा पार से पाकिस्तान के दुष्प्रचार का मुकाबला करने व कश्मीर की सही स्थिति को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही कश्मीर में सेना की चिनार कोर के फेसबुक व इंस्टाग्राम के अकाउंट को ब्लाक कर दिया गया। कश्मीर में स्थित चिनार कोर स्थानीय लोगों को सेना के समाज कल्याण के कार्यों के बारे में जागरूक भी करती है। कश्मीर में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा का जिम्मा भी चिनार कोर के पास है।

पिछले एक सप्ताह से फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अकाउंट ब्लाक करने का कोई जवाब नहीं दिया था। चिनार कोर के फेसबुक व इंस्टाग्राम के पेज से सीमा पार से होने वाले दुष्प्रचार का जवाब दिया जाता है और कश्मीर घाटी की सही स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले को फेसबुक के समक्ष उठाया गया है लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। चिनार कोर के फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज पर संदेश पर पढ़ा जा रहा कि लिंक टूट रहा था और पेज हटाए गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

निमिषा प्रिया की उम्मीदें फिर टूटने लगीं, माफी को लेकर क्या बोला तलाल का परिवार

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन

अगला लेख