कुंडली की जगह अब उपकरण से चुनिए जीवन साथी

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (10:01 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया में पहली बार एक ऐसा उपकरण पेटेंट कराया है जिसके जरिये आप आपने जीवन साथी का चुनाव आसानी से कर सकते है। भारत में हाल ही में पहली बार इस छोटे से उपकरण को लांच किया गया है। यह उपकरण 'लाई डिटेक्टर' उपकरण तकनीकी पर आधारित है।
 
राजधानी के युवा उद्यमी एवं अंग्रेजी में दो उपन्यास के लेखक तक्ष गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि उन्होंने पहली बार देश में इस उपकरण को लांच किया है। इस से एक ऐसे एप को चलाया जा सकेगा जो आपको जीवन साथी खोजने में मदद करेगा।
 
ऑस्ट्रेलिया के एस पी जैन ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए कर चुके गुप्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत न्यूरो साइंस के विशेषज्ञ निकोलस हेम लिन ने इस उपकरण का पिछले साल ही पेटेंट कराया है। यह उपकरण दुनिया में अभी कहीं नही है।
 
उन्होंने कहा कि हमने भारत में इसे इसलिए लांच किया है कि लोग यहां शादी के लिए कुंडली मिलान करते है जो वैज्ञानिक नहीं है। यह अंधविश्वास पर टिका है जबकि यह उपकरण पूरी तरह वैज्ञानिक है। हम चाहते है कि अपने देश में शादियां पंडितों के बहकावे में न हो।पंडित तो पैसे लेकर मनमानी कुंडली भी बना देते हैं।
 
क्या है इस उपकरण में खास : इस उपकरण से यह लाभ होगा कि आपके पास जब शादी के कई प्रस्ताव आते हैं तो आप कई बार दुविधा या असमंजस में पड़ जाते है कि कौन सी लड़की या लड़का शादी के लिए ठीक है। यह मशीन आपकी वास्तविक स्थिति भावनाओं और अभिरुचियों का पता लगएगी जैसे लाई डिटेक्टर उपकरण झूठ को पकड़ता है उसी तरह यह उपकरण इस बात को पकड़ेगा कि आप वास्तव में किस जीवन साथी को पसंद करते है कहीं आपका चयन गलत तो नहीं।
 
क्या है इसकी कीमत : आईआईटी आईआईएम मेट्रीमोनियल साइट चलाने वाले गुप्ता का कहना है कि कोई भी आदमी सात हजार  रुपए में इस मशीन को खरीद कर अपने लिए जीवन साथी चुन सकता है। कई बार हम सुंदरता या धन दौलत के आधार पर जीवन साथी चुनते है और बाद में धोखा खाते हैं लेकिन यह उपकरण आपको सही जीवन साथी का चुनाव करेगी।
 
इस तरह काम करेगा यह उपकरण : आपको इस के जरिये 15 दिन स्वयं अपना प्रशिक्षण एप के जरिये लेना होगा और अपनी दो अंगुलियों में मशीन के दो तार चिपका कर यह प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। फिर आपका उपकरण आपकी अवचेतन की भावनायों को पकड़ लेंगी। आप अपने जीवन साथी के चयन के लिए फ़ोटो बायो डाटा डालें तथा चार पांच प्रस्तावों में सही प्रस्ताव का चयन यह उपकरण ग्राफ के जरिये करेगी।
 
ईसीजी मशीन की तरह एप के स्क्रीन पर ग्राफ आएगा जो ग्राफ जितना ऊंचा होगा वह जीवन साथी उतना ही उपयुक्त होगा। यह कुंडली मिलान से अधिक भरोसेमंद और वैज्ञानिक पद्धति हैं। इसमें कोई धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं है। जब शादी में आप लाखों रुपये खर्च कर सकते हैं तो एक छोटे से उपकरण को खरीद कर अपने सही जीवन साथी का सही चुनाव कर जीवन खुशहाल बना सकते हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में ऐसा क्या बोले PM मोदी कि फिदा हो गया चीन

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

यूपी में एक जिला, एक माफिया का युग खत्म, CM योगी आदित्यनाथ का तंज

Hafiz Saeed Death : क्या मारा गया लश्कर सरगना हाफिज सईद? ऑपरेशन अलविदा का भारत से क्या है संबंध

सभी देखें

नवीनतम

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव की मुश्‍किलें बढ़ीं, ED का नोटिस

गाजा में इजराइल के हवाई हमले, 200 लोगों की मौत

LIVE: क्या प्लानिंग के साथ हुई थी नागपुर हिंसा, भाजपा विधायक प्रवीण ददके का बड़ा बयान

नागपुर में महाल के बाद हंसापुरी में भी तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

क्या मस्क की राजनीति टेस्ला और उनकी दौलत पर भारी पड़ेगी?

अगला लेख