Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Coldplay Concert: क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम् गाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई, बुमराह भी कॉन्सर्ट में पहुंचे

कोल्डप्ले बैंड का रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल कॉन्सर्ट हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coldplay Concert: क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम् गाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई, बुमराह भी कॉन्सर्ट में पहुंचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 27 जनवरी 2025 (11:32 IST)
Chris Martin congratulated Republic Day: लोकप्रिय कोल्डप्ले बैंड (Coldplay band) के कॉन्सर्ट में रविवार को गायक क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने 'वंदे मातरम्' (Vande Mataram) गाकर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और गणतंत्र दिवस (Republic Day) की बधाई भी दी। कोल्डप्ले बैंड का रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने 'वंदे मातरम्' और 'मां तुझे सलाम' जैसे देशभक्ति गीत गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।


ALSO READ: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में मार्टिन ने लिया बुमराह का नाम, जय श्री राम के भी लगाए नारे

क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को हिंदी में संबोधित किया : क्रिस मार्टिन ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को हिंदी में संबोधित किया और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आने के लिए उनका आभार भी जताया। क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को हिंदी में संबोधित करते हुए कहा कि धन्यवाद प्यारे दोस्तों। हमारे शो में आप सबका बहुत स्वागत है। आप सबका बहुत धन्यवाद कि आपने यहां परफॉर्म करने का मौका दिया। अहमदाबाद में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है। और नमस्ते आप सबको जो हमें लाइव स्ट्रीम पर देख रहे हैं।


मार्टिन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं :  मार्टिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। गायक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम यहां आकर बहुत खुश हैं, यहां आकर बहुत आभारी हैं। भारत में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। हम जानते हैं कि हम आपके खूबसूरत देश में प्रस्तुति देने के लिए कितने भाग्यशाली हैं, खासकर उस दिन जब सभी ग्रह एक ही दिशा में हों और हमारे पास पूरी दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में सबसे अच्छे दर्शक हों।

 
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी कॉन्सर्ट में पहुंचे : क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चल रहे कॉन्सर्ट में पहुंचे। क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए गाना भी गाया। क्रिस ने कहा कि  जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तुम्हें इंग्लैंड के विकेट लेते हुए देखकर हमें मजा नहीं आता। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को हुआ यह शो क्रिस मार्टिन के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के हिस्से का फाइनल कॉन्सर्ट था।(भाषा)


Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महू में कांग्रेस की विशाल रैली आज, खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी होंगे शामिल