Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक ही मामले के अलग अलग उल्लेख करने की परंपरा पर जताई नाराजगी

हमें फॉलो करें सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक ही मामले के अलग अलग उल्लेख करने की परंपरा पर जताई नाराजगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (18:31 IST)
CJI DY Chandrachud got angry at lawyers : प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने तत्काल सुनवाई के लिए एक ही मामले का अलग-अलग वकीलों द्वारा उल्लेख करने की परंपरा की मंगलवार को निंदा करते हुए कहा कि वे इसकी अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि यह उनकी खुद की विश्वसनीयता को दांव पर लगाता है।ALSO READ: सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...
 
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि कई बार वकील अपने मामलों को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कराने के लिए जोखिम उठाते हैं और अधिवक्ताओं को बदलकर एक ही मामले को बार-बार अलग-अलग तारीखों पर उल्लेखित करवाते हैं। अलग-अलग वकीलों द्वारा बार-बार उल्लेख कराने की इस परंपरा को बंद करें। आप सभी जोखिम मोल लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश के रूप में मेरे पास जो भी थोड़ा बहुत विवेक है, उसका इस्तेमाल कभी भी आपके पक्ष में नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।ALSO READ: जिला न्यायपालिका को अधीनस्थ कहना बंद करें, बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़
 
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि 3 अलग-अलग वकील लाइए और देखिए। न्यायाधीश के पलक झपकाते ही आपको आदेश मिल जाता है। यही इस न्यायालय में हो रहा है। मैं ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि मेरी खुद की विश्वसनीयता दांव पर है। दिन की कार्यवाही की शुरुआत में ये टिप्पणियां की गईं, जब एक वकील ने तत्काल सूचीबद्ध कराने के लिए खनन पट्टे की समाप्ति से जुड़े एक मामले का उल्लेख किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विकास कार्यों के लिए फंड की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात