#BreakingNews : दिल्ली में करोड़ों रुपये की बारिश चोरी हो गयी है।
आखिरी बार ये कृत्रिम बारिश दिल्ली सरकार के मंत्रियों के वादों और TV पर देखी गयी थी।
खबर है कि करोड़ों रुपये फूंके गए, प्लेन उड़ाए गए लेकिन बारिश होने के पहले ही भाजपा नेता वाहवाही लूट ले गए।
और फिर न मेघ बरसे, न… pic.twitter.com/ZvfNWsSFUR