केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी को कहा 'कम पढ़ा-लिखा' प्रधानमंत्री, बोले- पूरे देश से बजवा दी थाली...

Webdunia
मंगलवार, 14 मार्च 2023 (18:30 IST)
भोपाल। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने पूरे देश से थाली-चम्मच बजवा दी, लेकिन क्या कोरोनावायरस भाग गया? हालांकि केजरीवाल की ‍इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया। 
 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केजरीवाल ने कहा कि कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री होंगे तो कोई आकर कहेगा ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, इससे जो तरंगे निकलेंगी उससे Corona भाग जाएगा।’ लोग भी कहेंगे कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं तो कुछ होगा ही। क्या कोरोना भाग गया? इसीलिए मैं कहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है। 
 
हालांकि केजरीवाल को इस टिप्प‍णी के लिए ट्‍विटर पर लोगों ने खूब ट्रोल किया। अभिषेक तिवारी ने लिखा- हे बुद्धिहीन दिशाहीन दिल्ली के मुख्यमंत्री, ये बात करके तुमने अपनी वास्तविकता फिर से जनता को दिखा दी है, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व के कारण ही आज दुनिया भर में भारत विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर है मगर तुम जैसे जाहिलों को वो दिखाई नहीं देगा क्योंकि तुमको तो भ्रष्टाचार करना है।
<

कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री होंगे तो कोई आकर कहेगा ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, Corona भाग जाएगा।’

पूरे देश से थाली बजवा दी! भागा कोरोना? इसलिए देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत ज़रूरी है।

-CM @ArvindKejriwal #AnpadhPM pic.twitter.com/pbtdXosvjf

— AAP (@AamAadmiParty) March 14, 2023 >
भारत सिंह दिवाकर ने लिखा- पढ़े लिखे होकर भी जाहिलों वाली बात तो AAP कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे देश ने थाली बजाई, जो जनता के दिलों में प्रधानमंत्री के लिए सम्मान को दर्शाता है और थाली कोरोना भगाने के लिए नहीं बल्कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई गई थी।
 
कनिष्का ने लिखा- प्रधानमंत्री के कहने पे पूरे देश ने थाली बजाई। सारा देश हर नियम का पालन करते हुए घर के अंदर रहा। भारी आबादी के बाद भी देश में Mortality rate कम रहा। जिन्होंने जान गवाई, उनके परिवारों के साथ खड़े रहे।
 
वहीं, अंकित डोमाडिया ने लिखा- थाली डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, ये सब लोगों को बढ़ावा देने के लिए बजवाई थी और देश की जनता को एकजुट रखने के लिए बजवाई थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख