एमपी अजब है गजब है, यह अक्सर कहा और सुना जाता है। हाल ही में सीएम शिवराज के एक वीडियो के बाद कांग्रेस भी कुछ ऐसा ही कह रही है। दरअसल, सीएम शिवराज हेलिकॉप्टर में बैठे मुआयना करते हुए बाढ़ पीड़ितों से मोबाइल पर चर्चा कर रहे थे। यह भी संभव है कि वे बाढ़ की स्थिति के बारे में कंट्रोल रूम में बता रहे हों, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने सीएम के इस वीडियो को अजब गजब बता दिया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के विदिशा, भोपाल, ग्वालियर आदि शहरों और इनके आसपास के इलाकों में बाढ़ आ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है। इस बीच मध्यप्रदेश शासन का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा जारी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे बाढ़ वाले क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से दौरा और निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम मोबाइल पर बात करते हुए बाढ़ वाले इलाकों के घर की छत पर खड़े लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं।
सीएम शिवराज का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन कांग्रेस ने शिवराज सिंह के इस वीडियो पर तंज कसा है और एमपी को अजब- गजब बताया है।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और कमलनाथ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकांउट से सीएम शिवराज का यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है... दुनिया में कई अजूबे देखे हैं, लेकिन आज तक ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा…?
हेलिकॉप्टर में से हाथों का इशारा, मोबाइल पर बात, बाढ़ में घिरे मकान की छत पर खड़े लोगों से सीधे मोबाइल पर बात, उनको कहना कि तुम दिख रहे हो, लेफ़्ट ले ले, राइट ले लो… आदि... आदि… वाक़ई एमपी अजब है, ग़ज़ब है।
कांग्रेस नेता सलूजा की इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
@Mandira41591906 मंदिरा श्री नाम के ट्विटर अकांउट से कहा गया... बाढ़ क्षेत्र का किसी नेता द्वारा निरीक्षण करना मात्र एक मनोरंजन होता है, भाई जब आपदा प्रबंधन विभाग है स्पेशल उनके पास इसका अनुभव है, तो उन्हे अपना काम करने दो, राजस्थान में वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर पर चढ़ घूम रही है, सहायता ही करनी है तो नाव लेकर फसे हुवे लोगो के पास जाओ
हालांकि लोगों ने सलूजा को भी जवाब दिया है। एक यूजर @gouravjbjp06 ने लिखा, न आपको गंभीरता से लिया जाता है न आपकी पार्टी को, आपको इसमे भी राजनीति दिख रही मैं आपसे पूछता हूं कि @INCMP का कोई कार्यकर्ता मुझे अब तक नहीं दिखाई दिया इतनी अतिवर्षा के बाद भी न आपने जायजा लिया आदरणीय @OfficeOfKNath जी ने लगता है कांग्रेस ही डूब चुकी और आप तो ट्विटर तक ही सीमित रहते हैं।
श्याम नाम के एक यूजर ने लिखा है, इनको मोबाइल नेटवर्क कैसे मिल रहा है। इतने फ्लड में टॉवर भी डूब गए होंगे और बंद हो गए होंगे। और एंटेना वैसे भी जमीन की तरफ रहता है आसमान की तरफ नहीं।
ये सिर्फ दिखावा है।
@SunilSa62927034 सुनील सरन ने कहा, जब से इस आदमी की छुट्टी होने की बात चली है तब से यह आदमी पगला गया अपने आप को बचाने के लिए बेचारा कितनी नौटंकी कर रहा है, मुख्यमंत्री बना रहना भी कितना मुश्किल काम है।
हालांकि आमतौर पर यह होता है कि बाढ़ जैसी स्थिति का मौका मुआयना करते समय प्रशासन ऐसे इलाकों को चिन्हित करता है और वहां जरूरी मदद भेजने का काम करता है। संभवत: सीएम शिवराज भी आम लोगों से बात नहीं कर रहे थे, वे मौके का जायजा लेकर अपने कंट्रोल रूम में अधिकारियों को सूचित कर रहे थे। वे संभवत: बता रहे थे कि कहां बाढ़ ने ज्यादा प्रभावित किया है, कहां रेस्क्यू की जरूरत है और कहां से राहत कार्य चलाया जाना चाहिए।