नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही अब देश में CNG के दाम भी बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.5 रुपए बढ़कर 66.61 रुपए प्रति किलो कर दिए गए। बीते 48 घंटे में सीएनजी की कीमत में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
आज सुबह 6 बजे से दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के बढ़े हुए दाम लागू हो गए। 4 अप्रैल को भी सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ था। ऐसे में 48 घंटे के अंदर 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीमत बढ़ गई है।
नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी 69.18 रुपए, जबकि इसकी कीमत मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- Rs.73.86/- प्रति किलो है। गुरुग्राम में सीएनजी 74.94 रुपए प्रति किलो मिल रही है तो कानपुर में सीएनजी के दाम 78.40/- प्रति किलो है।
उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले 16 दिनों में दोनों ईंधन 10 रुपए प्रति लीटर महंगे हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई। डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढ़े हैं। वहीं डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 120.51 रुपए और 104.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।