भरी गर्मी में 12 राज्यों में गहरा रहा है बिजली संकट, क्या है इसका कोयले से कनेक्शन?

Webdunia
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (13:19 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत में गर्मी का कहर दिखाई दे रहा है, कई इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। हीट वेव चल रही है। इस बीच 12 राज्यों में बिजली संकट ने परेशानी और बढ़ा दी है। 3  राज्यों में अंधेरे का खतरा मंडरा रहा है। देश में मांग की तुलना में सप्लाई में 1.4 फीसदी की गिरावट आई है। कई राज्यों में डिमांड और सप्लाई में 3 फीसदी का अंतर आ गया है। जानिए क्या है बिजली संकट का कोयले से कनेक्शन?
 
आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में बिजली की संकट दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी बिजली की कमी है। इस वजह से इन राज्यों में बिजली कटौती बढ़ी है। इस संकट के पीछे देश में कोयले की कमी को बड़ी वजह बताया जा रहा है।
 
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमतें बढ़ी हुई हैं। बढ़ी हुई कीमतों की वजह से आयात प्रभावित हुआ है। इस वजह से कंपनियों की निर्भरता घरेलू कोयला उत्पादन पर बढ़ी है। इधर कोरोना काल के बाद देश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी कोयले की मांग बढ़ी है। बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली मंत्रालय ने कोयले का आयात बढ़ाकर 36 मिलियन टन करने को कहा है। 
 
पावर प्लांट्स के पास एक अप्रैल को केवल 9 दिन की जरूरत के मुताबिक कोयले का स्टॉक रह गया था। जबकि, गाइडलाइन के मुताबिक ये स्टॉक 24 दिन का होना चाहिए। 
 
देश के कुल बिजली उत्पादन में 70 से 75 फीसदी उत्पादन कोयला आधारित संयंत्रों से होता है। बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने का काम करीब 450 ट्रेनों से किया जाता है। हालांकि फिलहाल केवल 415 ट्रेनें ही इस काम में लगी है।
 
दुनिया में सबसे ज्यादा कोयले का उत्पादन कोल इंडिया करती है। यह भारत के कुल उत्पादन का 80 फीसदी कोयला उत्पादित करती है। इससे पहले भी अक्टूबर 2021 को देश में कोयले की कमी की वजह से पॉवर प्लांट बंद होने की कगार पर पहुंच गए थे। उस समय सरकार की ओर से कहा गया था कि बिजली संयंत्रों को प्रतिदिन औसतन 18.5 लाख टन कोयले की जरूरत होती है। दैनिक कोयला आपूर्ति करीब 17.5 लाख टन की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने लिए ये निर्णय

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

बिहार भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात CRPF जवान मिला मृत, स्वयं को गोली मारे जाने का अंदेशा

LIVE: संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई टली

अगला लेख