मैदानी इलाकों में और बढ़ेगी ठंड

Webdunia
रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (23:24 IST)
नई दिल्ली। देश के उत्तरी राज्यों और पंजाब तथा हरियाणा के मैदानी इलाकों में ठंड के हालात बने हुए हैं जबकि देश के दूसरे इलाकों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में खिली धूप ने लोगों को राहत दी और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री उपर था। सुबह हालांकि कोहरे की वजह से कुछ ट्रेन सेवा में विलंब हुआ।
अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री उपर 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें कम के कम दो घंटे की देरी से चल रही थीं तो आठ गाड़ियों के समय में बदलाव करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 600 मीटर थी जो तीन घंटे बाद सुधरकर एक हजार मीटर हो गई।
 
हिमाचल प्रदेश के उपरी पहाड़ी वाले इलाकों में ठंड के हालात बने हुए हैं हालांकि तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य में अगले छह दिन बारिश न होने का अनुमान व्यक्त किया है हालांकि 14 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 फरवरी से 17 फरवरी के बीच को कुछ जगहों पर बारिश या बर्फ पड़ सकती है।
 
आदिवासी लाहौल-स्पीति इलाके में केलॉन्ग और कालपा और किन्नौर जिले में तापमान में थोड़ा सुधार है जहां तापमान क्रमश: माइनस 10.6 और माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मनाली में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा में भी अधिकतर जगहों पर ठंड के हालात बने हुए थे। दोनों राज्यों में कई जगह न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।  (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

असदुद्दीन ओवैसी ने कॉलेज में क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे

रेस्टोरेंट में सो रहे किशोर की सांप के काटने से मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा

LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी रहेगा सीजफायर, नहीं होगी गोलीबारी

सीजफायर रहे या न रहे, एलओसी पर बंकरों का निर्माण जारी

इंदौर के राजवाड़ा में लगेगा मोहन यादव सरकार का दरबार

अगला लेख