Weather Update: दिल्ली में शीतलहर जारी, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (08:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाओं का सितम जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को इससे राहत मिल सकती है। सर्द हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी में भी मौसम को ठंडा रखा हुआ है। ठंड हवाओं के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का एहसास कराया है। तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को अधिकतम पारा सामान्य से 2डिग्री कम रहते हुए 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और बुधवार को भी इसी के आसपास तापमान के रहने का अनुमान है। विभाग के अधिकारियों ने तेज़ हवाएं चलने का अनुमान जताया है। उन्होंने बताया कि आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है।
 
वहूीं 2 दिनों की बारिश और भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम में सुधार हुआ। जम्मू संभाग में तेज धूप और कश्मीर घाटी में मौसम सुबह शुष्क लेकिन धुंधभरा रहा। मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 21 दिसंबर से शुरू हुई कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, सोमवार को समाप्त हो गई।
 
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले और जनजातीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी की वजह से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 350 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में बर्फबारी के कारण बंद 450 से अधिक सड़कों में से 140 को खोल दिया गया है। किन्नौर जिले के पूह और काल्पा में क्रमश: 11 और 8।6 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं शिमला के खादराला में छह सेंटीमीटर, लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी और केलांग में क्रमश: 4।8 सेंटीमीटर और तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
 
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा : पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और यातायात सहित आम जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह उपग्रह से प्राप्त चित्र में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ दिख रहा है। इस दौरान राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण विशेष रूप से राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ।
 
वहीं सोमवार रात कोटा के पीपल्दा करौली के मंडरायल, बारां के किशनगंज में 14-14 मिलीमीटर, झालावाड़ के खानपुर में 9 मिलीमीटर, भरतपुर के नदबई में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सोमवार रात न्यूनतम तापमान फलोदी में 5.0 डिग्री एवं फतेहपुर 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
स्काईमेट के अनुसार आज बुधवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। पूरे उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

अगला लेख