कॉमेडियन कुणाल कामरा ने CM शिंदे का मजाक उड़ाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़, FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 मार्च 2025 (08:36 IST)
कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया वीडियो विवादों में आ गया। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति भी गर्मा गई है।

दरअसल, रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। भारी संख्या में समर्थक रविवार देर रात मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था। शिवसेना समर्थकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनकी मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए।

क्या है मामला : दरअसल, महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर एक शो के दौरान स्‍टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की टिप्‍पणी शिवसेना कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आई. शिवसेना कार्यकर्ता इस कदर नाराज हो गए कि उन्‍होंने 'द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई' में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया। यह शो 'द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई' में आयोजित किया गया था। यही कारण है कि शिवसैनिकों का गुस्‍सा यहां फूटा।

यूट्यूब पर अपलोड किया वीडियो : इस वीडियो को कुणाल कामरा ने कुछ ही घंटे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसने शिवसैनिकों को नाराज कर दिया। उन्‍होंने कुणाल कामरा पर शिंदे के अपमान का आरोप लगाया है। इसके बाद कई शिवसैनिक द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई पहुंचे और उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्‍स द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई के मुख्‍य द्वार पर लगे शीशे पर चोट करता नजर आ रहा है। वहीं एक दूसरे वीडियो में शिवसैनिक मौके पर मौजूद एक शख्‍स को धमकाते नजर आ रहे हैं और वो शख्‍स वीडियो के पूर्व में रिकॉर्ड किए जाने की बात कह रहा है।
<

Mindhe’s coward gang breaks the comedy show stage where comedian @kunalkamra88 put out a song on eknath mindhe which was 100% true.

Only an insecure coward would react to a song by someone.

Btw law and order in the state?

Another attempt to undermine the CM and Home Minister…

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 23, 2025 >क्या कहा आदित्‍य ठाकरे ने : आदित्‍य ठाकरे ने एक एक्‍स पोस्‍ट में एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि कुणाल कामरा ने सिर्फ एक गाना गया था, जो 100 फीसदी सच है। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी गाने पर ऐसे प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए इसे सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास बताया।
Edited By: Navin Rangiyal  
Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख