गायक अभिजीत ने फिर दिया विवादित बयान, शिकायत दर्ज

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (10:57 IST)
अपने बयानों कोविवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहने वाले गायक अभिजीत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दिल्ली की एक महिला पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने फेमस सिंगर अभीजीत के खिलाफ वसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला पत्रकार का आरोप है कि अभिजीत ने ट्विटर पर महिला को लेकर गलत शब्द कहे हैं।
अभी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है और अभिजीत के ट्विटर की जांच कर रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले चेन्नई में इन्फोसिस इम्प्लॉई स्वाति के मर्डर को 'लव जिहाद' बताकर अभिजीत ने ट्वीट किया था। इसके बाद दिल्ली और मुंबई की दो महिला पत्रकारों ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। इन्हें लेकर ही अभिजीत ने ट्वीट किए थे।
 
अभिजीत ने अपने नए ट्वीट में लिखा है- मुझे अरेस्ट करो। क्योंकि मैं हिंदू विरोधी, हिंदुस्तान से नफरत करने वालों को लात मारता हूं, बिना लिंग भेदभाव के...। स्वाति ने भी ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से अभिजीत को गिरफ्तार करने की मांग की है।
अभिजीत ने दोबारा इन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो फर्जी पत्रकार हैं, जो देश की गरिमा के साथ सौदा कर लेते हैं, मैं उन्हें जानता तक नहीं, कोई होगा बड़ा पत्रकार। जब ये मुझ पर निजी हमले करने पर आ जाते हैं कि एक दुश्मन देश का सिंगर इसका काम बंद करवा देता है। इनका एक ग्रुप है, जो मुझे ट्रोल करते रहते हैं। एक लड़की स्वाति जिसका मुद्दा कई दिन से चल रहा था। मैंने यही कहा कि we want justice for swati हमारे भारतीय मुसलमान इन पत्रकारों से ज्यादा राष्ट्रभक्त हैं। ये पत्रकार राष्ट्रभक्ति के नाम पर धब्बा हैं। जी अगर मैं लिखता शेमलैस ओल्ड लेडी तो ये मुद्दा नहीं बनता। इसलिए मैंने जानबूझ कर लिखा बेशरम बुढ़िया।

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

भारी पड़ा कुत्ते को डांटना, मालिक ने काटी पड़ोसी की नाक

ये है भारत के सबसे अमीर 10 राज्यों की लेटेस्ट लिस्ट, जानें आपकी स्टेट की रैंक

भोपाल की स्वच्छता में सड़क के गड्ढे का दाग, PWD के अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला

क्यों भारत छोड़ विदेश बसने जा रहे हैं देश के रईस? चौंकाने वाली है वजह

महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया

अगला लेख