Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

57 प्रतिशत स्कूलों में कम्प्यूटर और 53 प्रतिशत में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध

हमें फॉलो करें 57 प्रतिशत स्कूलों में कम्प्यूटर और 53 प्रतिशत में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (10:07 IST)
facilities in schools: देश में केवल 57 प्रतिशत स्कूलों में कम्प्यूटर (Computer) चालू हालत में हैं जबकि 53 प्रतिशत में ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के एक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। 'यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE) प्लस' आंकड़ा एकत्र करने वाला मंच है जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है।ALSO READ: MP : अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट स्कूल, मोहन सरकार ने बनाया ये कानून
 
90 प्रतिशत से अधिक स्कूल बुनियादी सुविधाओं से लैस : इसके आंकड़े में बताया गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक स्कूल बिजली और छात्र-छात्रा के लिए अलग-अलग शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं जबकि चालू हालत में कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा, रैलिंगयुक्त रैंप जैसी उन्नत सुविधाएं सीमित हैं।ALSO READ: MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते
 
57.2 प्रतिशत स्कूलों में ही कम्प्यूटर चालू हालत में : रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 57.2 प्रतिशत स्कूलों में ही कम्प्यूटर चालू हालत में हैं, 53.9 प्रतिशत में ही इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है और 52.3 प्रतिशत में रेलिंग युक्त रैंप हैं। दाखिलों में भी बदलाव देखा गया है और 2023-24 में छात्रों की कुल संख्या 37 लाख से घटकर 24.8 करोड़ हो गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol-Diesel Price: नए वर्ष में दूसरे दिन बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत, जानें ताजा भाव