क्या है पूरा मामला : घटना की जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच करते हुए एक शख्स को हिरासत में ले लिया। वहीं प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जिस युवक को कंपनी ने टेंडर दिया था, वो खत्म कर दिया और यह टेंडर किसी और को दे दिया। इस बात से नाराज होकर दुश्मनी निकालने के लिए उसने ये हरकत कर डाली।
उसने दुश्मनी निकालने के लिए अपनी दुकान से दो कारीगरों को कंपनी द्वारा टेंडर दिए गए शख्स की दुकान पर नौकरी के लिए भेज दिया। इन कारीगरों ने ही समोसे के अंदर आलू की जगह कंडोम, गुटखा और पत्थर के टूकड़े डाल दिए।
पुलिस ने ने बताया कि पुणे के चिंचवाड़ इलाके में प्रमुख ऑटो कंपनी की कैंटीन में कर्मचारियों को परोसे गए समोसों में कंडोम, पत्थर और गुटखा निकला है। पुलिस ने आगे बताया कि समोसों में यह मिलावट जान बूझकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई कर रहे हैं।
Edited by: Navin Rangiyal