Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की फिसली जुबान, कहा- पार्टी गई तेल लेने...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jitu Patwari
, मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (13:02 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी की जुबान फिसल गई, जो कि उनके लिए मुश्किल का सबब भी बन सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणामों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी। वर्तमान में इंदौर की राऊ सीट से पटवारी एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं और आगामी चुनाव के लिए एकमात्र दावेदार भी हैं।
यह वीडियो चुनाव से ठीक पहले वायरल हुआ है। जनसंपर्क के दौरान जीतू एक व्यक्ति से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'आप तो मेरी लाज रखना, पार्टी गई तेल लेने।' इस दौरान जीतू के कुछ समर्थक भी उनके साथ थे, संभवत: उन्हीं में से किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
 
ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद जीतू के टिकट पर खतरा हो सकता है, लेकिन इसकी संभावना नहीं के बराबर हैं, क्योंकि वे इस सीट से एकमात्र मजबूत दावेदार हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीवाली पर पटाखे जलाने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए 10 बातें...