कांग्रेस ने लगाया आरोप, नोटबंदी के बाद डोभाल के बेटे ने केमन आईलैंड में शुरू किया हेज फंड

Webdunia
गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (23:16 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल ने 2016 में नोटबंदी की घोषणा के कुछ दिनों बाद केमन आईलैंड में एक 'हेज फंड' की शुरुआत की और इसके बाद इस 'टैक्स हैवेन' से भारत में आने वाली एफडीआई में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक को अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच केमन आईलैंड से आए 8,300 करोड़ रुपए की एफडीआई का पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए और इसकी पूरी जांच भी करनी चाहिए।
 
कांग्रेस के इस आरोप पर अजीत डोभाल, विवेक डोभाल और सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस नेता के इस आरोप से कुछ दिनों पहले ही मीडिया में इस मुद्दे पर एक खबर आई थी। उन्होंने अपने दावे के पक्ष में कोई दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया।
 
रमेश कहा कि कुछ साल पहले कालेधन के संदर्भ में भाजपा ने एक समिति बनाई थी जिसमें अजीत डोभाल भी शामिल थे। समिति ने उस वक्त सिफारिश की थी कि टैक्स हैवेन से आने वाली एफडीआई की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।
 
उन्होंने रिजर्व बैंक के ब्योरे का हवाला देते हुए कहा कि 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी का ऐलान हुआ और इसके 13 दिनों बाद 21 नवंबर को विवेक ने केमन आईलैंड में जीएनवाई एशिया नामक हेज फंड की शुरुआत की। इसके बाद अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच केमन आईलैंड से 8,300 करोड़ रुपए की एफडीआई आया, जबकि इससे पहले 17 वर्षों में इतना एफडीआई आया था।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि फंड खोलना और एफडीआई आने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए कि 1 साल में केमन आईलैंड से एफडीआई में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो गई? आरबीआई को इस एफडीआई का पूरा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए और इसकी जांच करनी चाहिए। इस बारे में औपचारिक आग्रह करते हुए कांग्रेस जल्द ही आरबीआई को पत्र भी लिखेगी।
 
रमेश ने कहा कि डोभाल ने भाजपा की समिति में रहते हुए टैक्स हैवेन के बारे में जो सिफारिश की थी, अब इस मामले में उन्हें उस सिफारिश का क्रियान्वयन करना चाहिए तथा उनको इस बारे में स्पष्टीकरण भी देना चाहिए भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में कलाकार बेटों की कमी नहीं है। पहले हमने दुष्यंत सिंह, अभिषेक सिंह, अनुराग ठाकुर, शौर्य डोभाल और जय शाह की कला देखी और अब विवेक डोभाल की कला देख रहे
हैं।
 
इस मामले पर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार में बहुत अधिक शक्ति हासिल करने वाले डोभाल कानून से ऊपर नहीं हो सकते। वे एक गैरनिर्वाचित अधिकारी हैं, जो संसद के जरिए जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। उनकी जवाबदेही तय करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। चुप्पी ही उनकी दोषसिद्धि है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

अगला लेख