Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, अब ईमानदार की बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, अब ईमानदार की बात
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 मई 2018 (15:15 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार करते हुए कहा कि 'अब बात नामदार और कामदार नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी।' 
 
पार्टी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राफेल, जय शाह और पीयूष गोयल के मामलों पर 'सच बोलने की हिम्मत दिखाएं।' 
 
दरअसल, प्रधानमंत्री ने आज कर्नाटक में एक चुनावी सभा में कहा, 'हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार और हम कामदार हैं। हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे।' 
 
मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए।' 
 
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा, 'अब बात नामदार और कामदार की नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी। राहुल गांधी पर बोलने की बजाय वह राफेल, जय शाह, नीरव मोदी और पीयूष गोयल के मामलों पर सच बोलने की हिम्मत करें।' 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब बात नामदार और कामदार नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी। अगर मोदी जी ईमानदार हैं तो फिर इन मुद्दों पर जवाब दें।
 
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी आप कोई भी भाषा बोलें, हम तैयार हैं। आप आगे आएं और उन मुद्दों पर जवाब दें जो राहुल गांधी ने उठाए हैं। अगर आप (मोदी) 15 मिनट भी सच नहीं बोल सकते तो कम से कम 15 सेकेंड ही बोल दीजिए।' 
 
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की प्रमुख राम्या द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की जैकेट वाली एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट किए जाने का हवाला देते हुए सुष्मिता ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाब दें कि यह जैकेट 17,000 यूरो की नहीं है तो फिर इसकी कीमत क्या है? (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू यादव में रिम्स में भर्ती, डॉक्टरों ने बताया फिट