मोदी की सरकार साजिश का अंत : कांग्रेस

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (00:03 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने निजता को मौलिक अधिकार करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे मोदी सरकार की 'फासीवादी साजिश 'का समय रहते पटाक्षेप हो गया जो निजता को सामान्य अधिकार का दर्जा देना चाहती थी।
 
कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह संविधान लागू होने के बाद से उच्चतम न्यायालय के अहम फैसलों में से एक है।
 
चिदंबरम ने कहा कि 'देश ने 1947 में आजादी हासिल की थी। उसके बाद से संसद और उच्चतम न्यायालय ने समय -समय पर इसे और व्यापक तथा समृद्ध बनाया। आज हम एक बार फिर अपनी आजादी का जश्न मना सकते हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निजता के अधिकार का हनन करने की दूसरी कोशिशें की जाएंगी तथा अन्य चुनौतियां और सवाल खडे होंगे लेकिन 'हम उन चुनौतियों से भी निपट लेंगे।'
      
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब इस फैसले के आलोक में समलैंगिकों के अधिकार संबंधी धारा 377 और डाटा हस्तांतरण समेत इस तरह के सभी मामलों पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है।
 
सुरजेवाला ने फैसले को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह उसके मुंह पर तमाचा है जो निजता के अधिकार को सामान्य अधिकार का दर्जा देना चाहती थी। फैसले को पथप्रदर्शक करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे फासीवादी साजिश का समय रहते पटाक्षेप हो गया।
 
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि न्यायालय ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की दलीलों को खारिज कर दिया और देश की 130 करोड जनता को राहत दी है। उन्होंने बताया कि अटॉर्नी जनरल ने अपनी दलील में कहा था कि व्यक्ति का अपने शरीर पर भी अधिकार नहीं है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि न्यायालय के फैसले के बाद मोदी सरकार लोगों की निजी जिंदगी में ताकझांक करने से बाज आएगी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, कोर्ट में आज पेश नहीं होगी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी, बिना वैध लाइसेंस चल रहे हैं ब्लड बैंक

अगला लेख