पीएम मोदी पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (08:49 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने पर माफी मांगी है।
 
रंजन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं होने के कारण वे ऐसा बोल गए। चौधरी ने कहा कि उनका इरादा प्रधानमंत्री का अपमान करना नहीं था और यदि मोदी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।
 
अधीर रंजन के इस बयान के बाद लोकसभा में बवाल मचा था। भाजपा ने चौधरी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह ‘अहंकार' उन्हें समाप्त कर देगा।
 
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि उन्होंने उक्त टिप्पणी भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करने पर नाराज होकर उसके जवाब में की थी।
 
पश्चिम बंगाल से कांग्रेस नेता चौधरी ने बाद में संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं है और उन्हें गलतफहमी हुई और उन्होंने उक्त टिप्पणी भाजपा द्वारा मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करने पर गुस्से में आकर की।
 
चौधरी ने कहा कि ऐसा गलतफहमी के कारण हुआ। मेरी हिन्दी अच्छी नहीं है। यदि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो इसके लिए ‘सॉरी' बोलता हूं। उन्हें ठेस पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।
 
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप निश्चित तौर पर गलत समझ रहे हैं। यदि प्रधानमंत्री को खराब लगा है, तो मुझे दुख होगा। मैंने ऐसा उन्हें ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहा। मैं यह कहने पर उत्तेजित हुआ जब भाजपा सांसद ने उनकी तुलना स्वामी विवेकानंद से की जिनका बंगाल में काफी सम्मान किया जाता है। यदि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूगा। 

सम्बंधित जानकारी

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

अगला लेख