कांग्रेस नेता भोला पांडेय का निधन, इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी पर विमान किया था हाईजैक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 अगस्त 2024 (00:52 IST)
Congress leader Bhola Pandey passed away : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक डॉ. भोला पांडेय का शुक्रवार को निधन हो गया। डॉ. पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में 1978 में इंडियन एयरलाइंस के विमान का हाइजैक कर लिया था। इसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गए थे।  
 
कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बताया कि लम्बे समय से बीमार चल रहे डॉ. पांडेय (71) का शुक्रवार को सुबह लखनऊ स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। पाठक ने बताया कि जिले के बैरिया क्षेत्र के मून छपरा गांव में 25 अक्टूबर 1953 को जन्मे डॉ. पांडे द्वाबा (अब बैरिया) विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1980 से 1985 तक तथा 1989 से 1991 तक दो बार कांग्रेस के विधायक रहे।
 
गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे डॉ. पांडेय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रभारी रहे। वह कांग्रेस के टिकट पर सलेमपुर लोकसभा सीट से कई बार सांसद का चुनाव लड़े, लेकिन जीत हासिल नहीं हो सकी।
 
पाठक ने बताया कि डॉ. पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में 1978 में इंडियन एयरलाइंस के विमान का हाइजैक कर लिया था। इसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गए थे। डॉ. पांडेय के परिवार में चार पुत्र और दो पुत्री हैं। उनके निधन के बाद कई स्थानों पर शोकसभा आयोजित की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

सपा नेता रामजीलाल सुमन बोले, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो... हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ

LIVE: WPI आधारित मुद्रास्फीति घटकर 2.05 फीसदी हुई

जुलूस में डीजे की आवाज पर मुरैना में बवाल, गोली मारकर ली युवक की जान

देवास मंदिर विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष पर भी FIR, वायरल वीडियो की जांच के बाद फैसला

पैदल ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, भूमि सौदे से जुड़े मामले में पूछताछ

अगला लेख