52 साल हो गए लेकिन हमारे पास घर नहीं है', कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (22:17 IST)
नवा रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनके पास कभी अपना घर नहीं रहा और उनके इसी अहसास ने उन्हें अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बदलाव करने और लोगों से संपर्क साधने में मदद की। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह चाहते थे कि यात्रा में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह महसूस करे कि वे घर आ रहे हैं।
 
उन्होंने 1977 में हुई उस घटना को याद किया, जब उनका परिवार अपना सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहा था।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घर में एक असहज माहौल था। मैं मां के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ है। मां ने मुझसे कहा कि हम यह घर छोड़ रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उस वक्त तक मुझे लगता था कि यह हमारा घर है। इसलिए, मैंने अपनी मां से पूछा कि हम अपना घर क्यों छोड़ रहे हैं। तब, मेरी मां ने मुझे पहली बार बताया कि यह हमारा घर नहीं है, बल्कि सरकारी आवास है और अब हमें इसे छोड़ना होगा।’’
 
राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां (सोनिया गांधी) से पूछा कि अब वे कहां जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘...‘नहीं मालूम’, मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा था कि यह हमारा घर है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘52 साल का होने के बाद भी मेरे पास एक घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन पर रह रहा हूं, लेकिन यह मेरा घर नहीं है।’’
 
इसके बाद, राहुल ने अपनी यात्रा के बारे में बताया, जो पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 12 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी थी। यात्रा जनवरी के अंत में कश्मीर में संपन्न हुई थी।
 
उन्होंने कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ा, मैंने खुद से सवाल किया कि मेरी क्या जिम्मेदारी है...मेरे मन में एक विचार आया...मैंने अपने लोगों से कहा कि मेरे चारों ओर यह 20-25 फुट का क्षेत्र अगले चार महीनों के लिए मेरा घर होने जा रहा है। यह घर मेरे साथ-साथ जाएगा।’’
 
राहुल ने कहा कि जो कोई भी यहां आया--चाहे वह अमीर या गरीब हो, बुजुर्ग या युवा हो, चाहे किसी क्षेत्र या राज्य या अन्य देश से हो, या एक जानवर ही क्यों ना हो...उन्हें यह लगा कि वे घर आये हैं...और उस जगह को छोड़ कर जाने के दौरान उन्हें लगा कि वे अपने घर से जा रहे हैं...जिस दिन मैंने यह किया, यात्रा बदल गई।
 
हालांकि, भाजपा ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी से गांधी परिवार में ‘अधिकार की भावना’ प्रदर्शित होती है क्योंकि इसने जिम्मेदारी के बगैर शक्तियों का आनंद लिया है।
 
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी सोचा करते थे कि वे जिन आवास और कार का उपयोग कर रहे थे, वे उनके ही थे। यदि आपको लगता है कि सरकारी आवास आपका घर है, इसे कौन खाली करा सकता है--तो इसे अधिकार की भावना कहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी यात्रा अब जाकर की है लेकिन भाजपा के दो प्रधानमंत्रियों ने देशभर की यात्रा करने में अपना जीवन व्यतीत किया और प्रचारक के रूप में इस बारे में सीखा।
 
पात्रा ने कहा कि 52 साल के होने के बाद, उन्हें यह अहसास हो रहा है कि उनकी क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए...कांग्रेस की अध्यक्षता छोड़ने के बाद...आपका और गांधी परिवार का एक ही लक्ष्य है--जिम्मेदारी के बगैर सत्ता।
 
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी का पूरा महाधिवेशन गांधी परिवार के सदस्यों पर केंद्रित है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

संसद में Rahul Gandhi के बयान पर बवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले केंद्रीय मंत्री

FIR दर्ज होने के कितने दिनों बाद मिलेगा न्‍याय, गृहमंत्री अमित शाह ने दिया यह जवाब...

कमर्शियल LPG हुआ 30 रुपए सस्ता, ATF की कीमत में 1.2% की बढ़ोतरी

Hero Centennial : हीरो ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, सिर्फ ये ही लोग खरीद सकेंगे

अगला लेख
More