कांग्रेस नेता राजा पटेरिया हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (08:03 IST)
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पन्ना पुलिस ने कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को दमोह से हिरासत में ले लिया। पन्ना पुुुुलिस ने सोमवार को पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
 
 
पटेरिया ने कहा था कि यह मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या का मतलब हारने का काम।
 
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पन्ना एसपी को राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री ने कहा कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं इटली की कांग्रेस है। इटली की मानसिकता मुसोलिन वाली रहती है।
 
वहीं प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है। क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा पटेरिया के बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रही है इसलिए कांग्रेस के नेता मोदी की हत्या की बात कर रहे है। कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर की जा रही और कानून अपना काम करेगा।
 
पटेरिया की सफाई : वहीं बयान पर विवाद मचने के बाद राजा पटेरिया की अब सफाई भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। बयान पर सफाई के लिए एक वीडियो जारी करते हुए राजा पटेरिया ने कहा कि वीडियो में मोदी की हत्या की जो बात है वग गलत तरीके से प्रदर्शित की जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

RBI की रिपोर्ट में खुलासा, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

तंत्र मंत्र, नशा, दुष्‍कर्म, ब्‍लैकमेल और हिंदू लड़कियों को रिश्‍तेदारों के हवाले कर देना, लंबी हो रही मोहसिन की क्राइम लिस्‍ट

प्रेमी के साथ भाग जाना चाहती थी, फिर ऐसी साजिश रची कि जिसने सुना होश उड़ गए

बंगाल में गरजे पीएम मोदी, सेना ने कराया सिंदूर की ताकत का अहसास

05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस, जानें पर्यावरण संरक्षण पर 20 प्रेरणादायक और प्रभावी स्लोगन

अगला लेख