Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैम पित्रोदा को मिल रहीं धमकियां, क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग, जानिए मामला...

हमें फॉलो करें Sam Pitroda

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (22:23 IST)
Threat case to Sam Pitroda : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि उनके स्मार्टफोन, लैपटॉप और सर्वर को पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार हैक किया गया है और हैकर उन्हें धमकियां दे रहे हैं तथा क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग कर रहे हैं। पित्रोदा ने एक ईमेल संदेश में कहा, हैकर ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वे मेरे नेटवर्क के लोगों से संपर्क करके मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए बदनामी और गलत सूचना अभियान चलाएंगे।
 
मेल में लिखा गया है, मैं आपके ध्यान में एक महत्वपूर्ण मामला लाना चाहता हूं। पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है और गंभीर रूप से छेड़छाड़ की गई है।
परिवार और दोस्तों को संबोधित ईमेल में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख ने उनसे आग्रह किया कि वे किसी भी अज्ञात मेल आईडी या मोबाइल नंबर से उनके बारे में आने वाले किसी भी ईमेल या संदेश को न खोलें, किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और डाउनलोड न करें।
उन्होंने कहा कि इनमें मैलवेयर हो सकता है जो उनके उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। पित्रोदा ने आगे कहा कि वह यात्रा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने शिकागो लौटने पर तत्काल कार्रवाई करने की योजना बनाई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी के सुलगते बयान पर INDIA गठबंधन दो फाड़, भविष्य पर उठे सवाल