Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संभल जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट

हमें फॉलो करें aradhana mishra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (11:06 IST)
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के साथ हिंसा प्रभावित संभल जाने वाले कांग्रेसी नेताओं के पुलिस ने संभल में रोक दिया है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा भी संभल जाने में विफल रहीं। अजय राय के घर और लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस तैनात कर अवरोधक लगाए गए हैं।

पुलिस ने संभल जाने से पहले ही कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा को हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की नाकामी के चलते संभल हिंसा की आग में जल रहा है।
 
लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।
 
इस पर अजय राय ने कहा कि उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।
 
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रात बिताने वाले राय ने कहा कि यदि हमें रोका गया तो हम गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं।
 
अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के हो रहे सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह सर्वेक्षण उस याचिका से जुड़ा है जिसमें दावा किया गया है कि इस मस्जिद के स्थान पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में ला नीना इफेक्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम?