CBSE 12th Exam: किसने रद्द करवाई परीक्षा? अब श्रेय की होड़, कांग्रेस ने कहा- प्रियंका के आगे झुकी सरकार

Webdunia
बुधवार, 2 जून 2021 (13:20 IST)
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) के साथ-साथ आईसीएसई (ICSE) के एक्जाम भी कैंसिल हो गए हैं। इस परीक्षा के रद्द होने के बाद बच्चों और उनके परिजनों के मन पर क्या असर हुआ है, इसकी फिलहाल किसी को भी चिंता नहीं है। लेकिन, परीक्षा रद्द करवाने को लेकर 'राजनीतिक जंग' जरूर छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेसी इसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को श्रेय दे रहे हैं। उनका कहना है कि प्रियंका गांधी के आगे सरकार को झुकना पड़ा। 
 
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने इसका श्रेय दिल खोलकर प्रियंका गांधी को दिया है। यूपी कांग्रेस ने लिखा- विद्यार्थियों का मुद्दा उठाने के लिए प्रियंका गांधी को धन्यवाद। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवीण झा ने लिखा- प्रियंका गांधी द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद लापरवाह सिस्टम जाग उठा। सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा- प्रियंका गांधी जी के आगे झुकी सरकार। 12वीं की परीक्षा रद्द। 
 
प्रियंका गांधी ने भी ट्‍वीट में लिखा कि मैंने इस संबंध में शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था। इसमें परीक्षा को लेकर विद्यार्थी, उनके परिजन और शिक्षकों के सुझावों को भी शामिल किया था। उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। 
<

I have written to the Minister of Education summarising numerous suggestions I received from students, parents and teachers regarding the 12th standard CBSE exams. Their voice must be heard. pic.twitter.com/NIj4Jly0Hv

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 31, 2021 >
हालांकि कई लोगों ने इस मामले में प्रियंका गांधी को निशाने पर भी लिया। डॉ. मीनाक्षी मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए लिखा- सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 100 रन बनाए थे। यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि प्रियंका की दादी ने बांग्लादेश बनाया था। ना बांग्लादेश होता और न ही सचिन का शतक बनता। इसका श्रेय सिर्फ एक परिवार को जाता है। 
  
ब्रूहान नड्‍डा ने लिखा- मेरा पुत्र 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद बहुत खुश था, जब तक कि उसने प्रियंका गांधी को इसका श्रेय लेते हुए नहीं देखा। अब वह इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं न कहीं यह देश के लिए गलत है। वहीं, जितेन्द्र गजरिया ने कमेंट करते हुए लिखा- प्रियंका गांधी की मांग है कि कल सूरज 'पूर्व' में उगना चाहिए। 
Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार