राजस्थान विधानसभा के बाहर क्‍यों पुलिस से भिड़े कांग्रेस विधायक, क्‍या है इंदिरा गांधी कनेक्‍शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (13:42 IST)
indira Gandhi is dadi of congress: राजस्थान विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने हल्ला बोल दिया। कांग्रेस विधायक के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कांग्रेस विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत भी हो गई। दरअसल, इस पूरे विवाद और हंगामे के पीछे इंदिरा गांधी पर की गई टिप्‍पणी वजह है। दरअसल, राजस्थान सरकार में शामिल मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर की टिप्पणी की थी। अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को ‘कांग्रेस की दादी’ कहा था।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया है। सरकार के एक मंत्री द्वारा इंदिरा गांधी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस विधायक विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए हैं।

इंदिरा गांधी को कहा कांग्रेस की दादी : राजस्थान सरकार में शामिल मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर की टिप्पणी की थी। अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को ‘कांग्रेस की दादी’ कहा था। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। ये हंगामा देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया था। बता दें कि इस विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में बिस्तर लगाया था। आज जाकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया है। इसमें सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं।

तीन बार हुई स्थगित सदन की कार्यवाही : बता दें कि राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते समय मंत्री की टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ था। इसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि अब कांग्रेस विधायक सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

मैं क्षमा चाहता हूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताई GIS में देर से पहुंचने की वजह

USAID को लेकर Congress ने साधा सरकार पर निशाना, BJP ने किया पलटवार

पाक सरकार करेगी मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार, 1 अरब रुपए का मास्टर प्लान पेश

GIS: गौतम अदाणी मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपए का करेंगे निवेश

पीएम मोदी बोले, मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न के अवसर

अगला लेख