आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक करने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा से पूछा सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (15:21 IST)
Congress's question to BJP regarding reservation: कांग्रेस (Congress) ने आरक्षण (reservation) के मुद्दे को लेकर नई दिल्ली में शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को बढ़ाने पर उच्चतम न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक के विषय पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)का क्या रुख है?
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री इस मामले पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं। रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे का हवाला देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया कि जाति जनगणना और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने पर उच्चतम न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक के मुद्दे पर भाजपा का क्या रुख है?ALSO READ: महिला कांग्रेस का 20 दिन में 2 लाख सदस्य बनाने का दावा
 
उन्होंने दावा किया कि जब राहुल गांधी जाति जनगणना और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को जोरदार ढंग से उठा रहे हैं तब प्रधानमंत्री इस मामले पर रहस्यमयी चुप्पी साधे रहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बंजारा समुदाय जाति जनगणना की मांग करता रहा है, क्योंकि यह लंबे समय से चली आ रही आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांगों को आगे बढ़ाने का एकमात्र तरीका है। रमेश ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री इतने खामोश क्यों हैं? उन्हें किस बात का डर है?ALSO READ: अमित शाह बोले, युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धकेलना चाहती है कांग्रेस
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 (5) में सहायता प्राप्त या गैर सहायता प्राप्त सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान है। उच्चतम न्यायालय ने 29 जनवरी 2014 को इस संशोधन की संवैधानिकता को बरकरार रखा था। प्रधानमंत्री इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर 10 साल तक क्यों सोते रहे और इस प्रावधान को कानूनी रूप से लागू करने के लिए कोई विधेयक क्यों नहीं लाए?ALSO READ: युवा कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों पर दिया स्पष्टीकरण, तस्कर तुषार गोयल को 2022 में ही निष्कासित कर दिया था
 
रमेश ने यह सवाल भी किया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति को चुनाव से इतना डर क्यों लग रहा है? उन्होंने किसानों की खुदकुशी के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए भाजपा क्या कर रही है? महाराष्ट्र में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ के शाकिर को महंगा पड़ा कावड़ लाना, अपनों से मिले जख्म, पुलिस से लगाई गुहार

Operation Sindoor: किसने रुकवाया भारत पाकिस्तान युद्ध, सरकार ने संसद में बताया

वनतारा और प्रोजेक्ट एलिफेंट ने आयोजित किया हाथियों की सेवा को समर्पित भारत का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहरीन की मेकअप आर्टिस्ट, पूर्व प्रेमी से होटल में रोमांस और वीडियो में पोजिशन कैद करता तीसरा आदमी, क्‍या है पूरा कांड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मालदीव, जानिए किन मुद्दों पर हुई राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत

अगला लेख