क्या सेना में भर्ती की पुरानी प्रणाली की ओर लौटेगी सरकार, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से किया सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 मार्च 2024 (12:13 IST)
Congress questions Prime Minister Modi regarding army recruitment : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किए जाने की पृष्ठभूमि में सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अग्निपथ योजना, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और महिला पहलवानों से जुड़े मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि अग्निपथ योजना की विफलताओं को देखते हुए क्या मोदी सरकार भर्ती के पुराने मॉडल पर वापस जाएगी? प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
 
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सोची-समझी चुप्पी साध रखी : रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री आज हरियाणा में रहेंगे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सोची-समझी चुप्पी साध रखी है, लेकिन हरियाणा के लोग कुछ मुद्दों पर उनसे जवाब चाहेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, बिना विचार-विमर्श और उचित परामर्श के मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना ने हरियाणा के लोगों को हताश और निराश कर दिया है।
ALSO READ: Loksabha Election : जयराम रमेश बोले INDIA गठबंधन मजबूत, सीट बंटवारे को लेकर दिया यह बयान
रमेश ने कहा, हरियाणा ने भारत के असंख्य वीर सैनिकों को जन्म दिया है। यह योजना सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ने वाली है। इसमें हमारे सैनिकों के लिए मात्र छह महीने के प्रशिक्षण का प्रावधान है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता है।
ALSO READ: PM मोदी ने दुनिया को तबाही से बचाया, पुतिन ने रोका यूक्रेन पर परमाणु हमला, CNN का दावा
उन्होंने दावा किया कि सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने की आकांक्षा रखने वाले युवा इस योजना के कारण सम्मान और आर्थिक सुरक्षा में कमी आने से असंतुष्ट हैं। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि इस योजना की विफलताओं को देखते हुए क्या मोदी सरकार भर्ती के पुराने मॉडल पर वापस जाएगी?
 
स्वामीनाथन आयोग का फॉर्मूला लागू करेंं : सरकार रमेश ने कहा, किसानों के मुद्दों पर मोदी सरकार के उदासीन रवैए के ख़िलाफ़ हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में हज़ारों पिछले महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी को कानूनी दर्जा दे और एमएसपी तय करने के लिए स्वामीनाथन आयोग का फॉर्मूला लागू करे। कांग्रेस ने अपने किसान न्याय एजेंडे के तहत इसकी गारंटी दी है।
 
आवाज़ को सत्ता की ताक़त से कुचलने पर क्यों अड़े हैं : उन्होंने सवाल किया, प्रधानमंत्री को हमारे किसानों की यह मांग पूरी करने से कौन रोक रहा है? वह किसानों को आश्वस्त करने के बजाय उनकी आवाज़ को सत्ता की ताक़त से कुचलने पर क्यों अड़े हैं? रमेश ने दावा किया कि हरियाणा की महिला पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए उत्पीड़न के गंभीर आरोपों पर प्रधानमंत्री बिलकुल चुप रहे हैं।
ALSO READ: लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को लेकर क्या भविष्‍यवाणी की
उन्होंने सवाल किया, इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का रुख क्या है? क्या प्रधानमंत्री बृजभूषण शरण सिंह को मोदी के परिवार का सदस्य मानते हैं? रमेश ने कहा, यदि मोदी इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं तो उन्हें उनकी सरकार में जेल जवान, जेल किसान, जेल पहलवान के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा! (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

केजरीवाल की PM मोदी को चुनौती, BJP मुख्‍यालय आ रहा हूं गिरफ्तार करके दिखाओ

अगला लेख