आगामी बजट को लेकर कांग्रेस का दावा, निजी निवेश में लगातार आई गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (21:47 IST)
Congress's claim regarding the upcoming budget : कांग्रेस ने आगामी बजट के मद्देनजर शुक्रवार को दावा किया कि देश में निजी निवेश में लगातार गिरावट आई है, जबकि यह आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन होता है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था से जुड़ी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना चाहिए, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने में लगी हुई हैं।
ALSO READ: कर हस्तांतरण राज्यों का अधिकार, कोई उपकार नहीं : जयराम रमेश
केंद्रीय बजट आगामी 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह पहला बजट होगा। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के ‘चीयरलीडर्स’ और उनके लिए ढोल पीटने वालों का दावा है कि आर्थिक विकास बहुत तेज़ी से हो रहा है और बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर पैदा हो रहे हैं। लेकिन यदि वास्तव में ऐसा होता तो ये स्थितियां नहीं बनतीं।
 
घरेलू बचत गिरकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर : उन्होंने दावा किया कि निजी निवेश आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन है लेकिन यह अप्रैल-जून 2024 के दौरान 20 साल के निचले स्तर पर था। रमेश ने सवाल किया कि यह अभी भी इतना सुस्त क्यों है? उन्होंने कहा, आर्थिक विकास का एक अन्य इंजन निजी खपत है। यदि उच्च स्तर को छोड़ दें तो यह क्यों तेजी से नहीं बढ़ रहा है? घरेलू बचत गिरकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर क्यों पहुंच गई है और घरेलू कर्ज़ रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों पहुंच गया है? ग्रामीण मज़दूरी में गिरावट क्यों जारी है और राष्ट्रीय आय में मजदूरी का हिस्सा क्यों घट रहा है?
 
17 लाख नौकरियां क्यों ख़त्म हो गई : रमेश ने यह सवाल भी किया, जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी रिकॉर्ड निचले स्तर पर है और अभी भी क्यों घटती जा रही है? पिछले सात वर्षों में असंगठित क्षेत्र में 17 लाख नौकरियां क्यों ख़त्म हो गई हैं? बेरोज़गारी 45 साल के उच्च स्तर पर क्यों पहुंच गई है, युवा स्नातकों के बीच बेरोज़गारी 42 प्रतिशत क्यों है? उन्होंने कहा कि ये मूलभूत समस्याएं हैं जिनका आगामी बजट में समाधान ढूंढा जाना चाहिए, लेकिन वित्तमंत्री नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की तारीफ़ करने में लगी हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला

पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 11 साल में 26 देशों ने किया सम्मानित

भारत में काम के घंटे पर नए सिरे से तेज होती बहस

अगला लेख