कांग्रेस ने उठाया सवाल, बिजली संकट को लेकर सरकार मौन क्यों?

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (16:38 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में बिजली की कटौती को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौन रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग और बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए उसकी क्या योजना है? मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार कोयले की कमी के लिए भी राज्यों पर जिम्मेदारी डाल रही है।

ALSO READ: 16 राज्यों में बिजली संकट, एक चौथाई पॉवर प्लांट बंद, रेलवे ने कोयला सप्लाय के लिए बनाया नया प्लान
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आग बरसाती गर्मी... 12 घंटे के बिजली कट... प्रधानमंत्री मौन, बिजली-कोयला मंत्री गुम! जबाब दें कि देश में 72,074 मेगावॉट क्षमता के संयंत्र बंद क्यों हैं? देश के 173 बिजली संयंत्रों में से 106 संयंत्रों में कोयला 25 प्रतिशत तक ही बचा है? कोयले की मांग रोज़ 22 लाख टन है, तो आपूर्ति 16 लाख टन ही क्यों है?

ALSO READ: भारत में बिजली संकट की Inside Story, कैसे साल दर साल बढ़ रही मांग, कैसे कोयले की कमी से देश में गहरा रहा ‘अंधेरे का खतरा’
 
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि देश के 16 राज्यों में 10 घंटे तक की बिजली की कटौती की जा रही है। इनमें 12 राज्य भाजपा शासित हैं। आज स्थिति यह है कि देश के 72,074 मेगावॉट क्षमता के संयंत्र बंद पड़े हैं, क्योंकि उनमें कोयला नहीं है। देश में कोयला है, लेकिन मोदी कोयला बिजली उत्पादन संयंत्रों तक नहीं पहुंचा सके।
 
उन्होंने कहा कि सुबह के 11 बजे बिजली की मांग थी 16,035 मेगावॉट, लेकिन आपूर्ति हो रही है 2,304 मेगावॉट। केंद्र सरकार हर चीज के लिए राज्यों की जिम्मेदारी बता देती है। जब सब राज्यों की जिम्मेदारी है तो आपकी क्या जिम्मेदारी क्या है? वल्लभ ने सवाल किया कि 72,074 मेगावॉट के संयंत्र बंद क्यों हैं? 173 बिजली संयंत्रों में से 106 संयंत्रों में क्षमता का सिर्फ 25 प्रतिशत कोयला क्यों बचा है? जब कोयले की मांग रोजाना 22 लाख टन है तो आपूर्ति 16 लाख टन क्यों की जा रही है?
 
उन्होंने यह भी पूछा कि मई में 2.2 लाख मेगावॉट बिजली की मांग होगी, इसकी आपूर्ति के लिए सरकार की क्या योजना है? गौरतलब है कि अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग या 1 दिन में सबसे अधिक आपूर्ति गुरुवार को 204.65 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार

केरल में एक जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू, सरकार से बदलने का अनुरोध

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

Weather Update : महाराष्ट्र में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट

अगला लेख