ननकाना साहिब पर 'हमले' से कांग्रेस नाराज, पाक सरकार को बताया जिम्मेदार

Webdunia
शनिवार, 4 जनवरी 2020 (11:28 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना के लिए वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि इमरान खान की सरकार को इस पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों एवं धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है। इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं तथा पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
 
गौरतलब है कि गुरु नानक देवजी के जन्म स्थल ननकाना साहिब (Nankana Sahib Gurdwara) में शुक्रवार को तब अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई जब पाकिस्तान (Pakistan) के कुछ शरारती तत्वों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में पत्थरबाजी करके तोड़फोड़ की।
 
टीवी फुटेज में पता चला है कि कुछ लोगों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में घुसकर उसे अपवित्र किया और पत्थरबाजी की हरकत की। इसके बाद पाकिस्तान सरकार तुरंत एक्शन में आई और उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में हुई तोड़फोड़ से भारत में बसे करोड़ों सिख पाकिस्तान से बेहद नाराज हो गए।
 
क्या बोला पाकिस्तान : पाकिस्तान ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वहां 2 मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी जिसमें तत्काल हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुद्वारा बिलकुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अगला लेख