कांग्रेस का दावा, जवाबी शुल्क से बर्बाद हो जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (15:23 IST)
congress on trump tariff : कांग्रेस नेता अजय कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाए जाने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। ऐसे में मोदी सरकार को अमेरिका से यह कहने की हिम्मत करनी चाहिए कि उसे यह स्वीकार नहीं है। पार्टी का आरोप है कि सरकार ट्रंप प्रशासन को खुश करने के लिए जवाबी शुल्क और एफ-35 विमान के सौदे से इनकार नहीं कर रही है।
 
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के हालिया संवाददाता सम्मेलन का एक वीडियो साझा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि हमने देखा है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ट्रंप को बातचीत के बीच में टोकते हुए यह बताते हैं कि आप गलत बोल रहे हैं। लेकिन नरेन्द्र मोदी के सामने ट्रंप, भारत की बुराई करते रहे। भारत को शुल्क वॉयलेटर बताते रहे, लेकिन नरेन्द्र मोदी खामोश रहे।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने शुल्क को लेकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की। लेकिन यह सरकार इतनी बेशर्म है कि अमेरिका जाने से पहले सरकार ने हार्ले डेविडसन और टेस्ला की कस्टम ड्यूटी कम कर दी।
 
कुमार ने दावा किया कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट है। शेयर बाजार की हालत खराब है। जवाबी शुल्क की वजह से देश की जीडीपी में गिरावट होगी, जिसकी वजह से देश की हालत ख़राब हो जाएगी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था के दुश्मन बन गए हैं। उनका कहना था कि मोदी सरकार को अमेरिका से यह कहने की हिम्मत करनी चाहिए कि उसे ये जवाबी शुल्क स्वीकार नहीं होगा।
 
कुमार ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसे ही अमेरिका दौरे से वापस आए, वैसे ही अमेरिका की तरफ से घोषणा की गई कि पाकिस्तान को करीब 3,000 करोड़ रुपये एफ-16 विमान के रखरखाव के लिए दिए जा रहे हैं, लेकिन हमारे विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। उनके मुताबिक, अमेरिका ने कई बार पहले भी जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय भारत पर दबाव बनाया था लेकिन हम झुके नहीं.. बल्कि देश के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को और ऊंचा रखा।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने एफ-35 विमान को घटिया बताया है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक एफ-35 के सौदे से इनकार नहीं किया है। मोदी सरकार ने ये भी नहीं कहा कि वह रक्षा विशेषज्ञों से चर्चा कर इस बारे में फैसला लेगी। एफ-35 इस देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ट्रंप को खुश करने के लिए एफ-35 के सौदे से इनकार नहीं कर पा रही है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

ममता बनर्जी ने बताया विधानसभा चुनाव 2026 में कितनी सीट जीतेगी TMC

हाईकोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद में रंग रोगन, ASI टीम करेंगी निरीक्षण

तमिलनाडु सीएम स्टालिन बोले, हिंदी मुखौटा है, संस्कृत छिपा हुआ चेहरा

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कितनी ट्रेनों का हुआ संचालन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब

काहिरा का वीडियो दिखाकर महाकुंभ को बदनाम किया गया, विपक्ष पर बरसे CM योगी

अगला लेख